सेवादार बोला-भोले बाबा लाशों को भी जिंदा कर देंगे: बाबा ने कहा था प्रलय आएगी, आ भी गई; हाथरस हादसे के बाद बातचीत का AUDIO – Hathras News
हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल सिंह जाटव उर्फ भोले बाबा के सेवादार का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वो कह रहा है कि बाबा ने कहा था आज प्रलय होगी। कई लोगों की मौत होगी। प्रलय हो भी गई। अपने आप ही लोग सड़क पर गिरने लगे। फिर लाशें बिछ गईं।
.
सेवादार अपने दोस्त से कह रहा- परमात्मा यानी भोले बाबा ने कह दिया था कि घबराने की जरूरत नहीं। उन्होंने मुझसे कहा था- तुम चुपचाप चले जाओ। बच जाआगे। इतने दिनों से सत्संग हो रहा था, कभी कुछ नहीं हुआ।
आज जो हुआ सब बाबा की मर्जी से हुआ। जो बाबा से डरेगा, उनकी भक्ति करेगा, वही बचेगा। जो नहीं करेगा, वो मर जाएगा। 4.35 मिनट का ये ऑडियो हाथरस कांड के थोड़ी देर बाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने ऑडियो की जांच शुरू कर दी है।
अब पढ़िए पूरा ऑडियो…
ये हाथरस कांड वाले दिन की फुटेज है। अस्पताल के बाहर लोग लाशों से लिपट कर रो रहे हैं।
जो भोले बाबा की भक्ति करेगा, वही बचेगा
भोले बाबा के सेवादार को उसका दोस्त कॉल करता है। कॉल उठते ही कहता है- भाई बहुत लोग मर गए। ये कैसे हो गया? 300 लोग तो मरे ही होंगे। जवाब में सेवादार ने कहा- बाबा ने तो कह दिया था कि आज प्रलय आएगी। बहुत लोग मरेंगे। उसके बाद लोग अपने आप ही सड़क पर गिरने लगे। पहले एक गिरा, फिर लगातार लोग गिरने लगे। लोग मर गए। लाशें बिछ गईं। हम भी उसी जगह थे। हमें प्रभु ने बचा लिया। हमें घर भेज दिया।
सेवादार ने कहा- भक्ति करो साकार हरि की, जिस दिन तुम भक्ति छोड़ दोगे, तुम भी नहीं बचोगे। जो उनकी भक्ति करेगा, वही बच पाएगा। अब उन्होंने प्रलय कराना शुरू कर दिया है। 2 लाख की भीड़ थी। लाशें रखी हैं। साकार हरि इन्हें जिंदा कर सकते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है।
घटना के 4 दिन बाद शनिवार को भोले बाबा सामने आया था। कहा था- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
‘बाबा ने कहा था हम शरीरधारी नहीं, कोई समझ नहीं पाया’
बाबा शरीरधारी नहीं हैं, लेकिन कोई उन्हें समझ नहीं पा रहा। बाबा ने खुद कहा था कि हम शरीरधारी नहीं हैं। देखो आज क्या हो गया? उन्होंने कह दिया था कि यदि हमें मारना होगा, तो हम घर जाकर मार देंगे। जिसे हमें जीवित रखना होगा, उसे हम चुपचाप भेज देंगे।
सेवादार कहता है कि 25 साल में कितनी-कितनी भीड़ हुई, लेकिन तुमने कभी ऐसी आपदा नहीं देखी होगी। आज उनकी लीला थी, वह दिखा रहे थे। उनको कोई नहीं रोक सकता। पुलिसवाले भी मर गए।
जवाब में उसका दोस्त कहता है कि कम से कम 300-350 लोग खत्म हुए हैं। फिर सेवादार कहता है- इससे ज्यादा भीड़ तो राजस्थान में होती है। हमने तो लाशें उठवाई हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ये सब उनकी मर्जी से हो रहा है। प्रलय आ गई है।
ये भी पढ़ें:
भोले बाबा दृष्टि से सृष्टि के विनाश का दावा करता:भक्तों से कहता- मेरे चरणों की धूल लगा लो, सारे कष्ट दूर हो जाएंगे
‘अगर आवश्यकता पड़ी तो मैं प्रलय भी ला सकता हूं। दृष्टि से ही सृष्टि का विनाश कर सकता हूं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का भेद खत्म करने के लिए मेरा जन्म हुआ है। अब मैं बख्शने वाला नहीं हूं। मैं संकल्प करता हूं, संकल्प करता हूं…अन्याय और अधर्म का नाश करूंगा।’ ये दावा भोले बाबा उर्फ सूरज पाल का है, जो उसने 2020 में एक समागम में किया था…(पढ़ें पूरी खबर)
महिला ने भोले बाबा को पति मानकर घर छोड़ा:आगरा में अनुयायी बोलीं- सत्संग में भगदड़ एक साजिश, बाबा को फंसाया जा रहा
हाथरस में भगदड़ और 123 लोगों की मौत के बाद भी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के लिए आस्था पहले जैसी ही है। आगरा में ऐसे दो मामले सामने आए। पहला- आगरा के केदारनगर में बाबा की कुटिया पर माथा टेकने के लिए महिलाएं पहुंचीं। दूसरा- नालंदा टाउन के रिटायर्ड टीचर की पत्नी ने भोले बाबा को ही पति मान लिया। (पूरी खबर पढ़ें)