Published On: Tue, Dec 17th, 2024

सृजन घोटाले का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार: मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का था करीबी, कल पटना में सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी – Bhagalpur News



भागलपुर में सात साल पहले 2017 में सृजन घोटाला हुआ था। मामले में CBI ने कार्रवाई की है। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से सतीश झा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। जानकारी सूत्रों के हवाले आई है। सतीश झा भागलपुर को-ऑपरेटिव सोसायटी में तत्कालीन सब डिविजनल ऑफिसर

.

24 मार्च 2019 को उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। 2022 से सीबीआई के साथ वह आंख मिचौली खेल रहा था। सतीश झा की गिरफ्तारी के बाद अब पटना सीबीआई कोर्ट में कल उसकी पेशी हो सकती है।

सतीश ने मनोरमा देवी के साथ मिलकर गलत तरीके से ऑडिट कर फंड को सृजन में ट्रांसफर करने में मदद की थी। इसके बाद 2019 में सीबीआई ने उस पर केस दर्ज किया था।

सबौर अंचल परिसर में सृजन का कार्यालय

सबौर अंचल परिसर में सृजन का कार्यालय है। वहीं से इस घोटाले के जाल को ऑपरेट किया जाता था। सरकारी चेक बाउंस होने के कारण इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। घोटाला 2017 में तकरीबन 2 हजार करोड़ का हुआ था।

सृजन घोटाला मामले में मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया समेत कई व्यवसायी जेल में बंद है। वहीं, मनोरमा देवी की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष ही रजनी प्रिया की गिरफ्तारी हुई थी। उसने अपने पति अमित कुमार के बारे में सीबीआई को बताया है कि उसकी मौत हो चुकी है। फिलहाल सीबीआई जांच में जुटी हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>