Published On: Thu, May 9th, 2024

सूर्या की दूसरी IPL सेंचुरी से जीती मुंबई इंडियंस: सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, चावला और हार्दिक को 3-3 विकेट


मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। यह हैदराबाद की पिछले 4 मैचों में तीसरी हार रही।

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 48 और पैट कमिंस ने 35 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए।

मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 102 रन बनाए, उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की पार्टनरशिप की। हैदराबाद से पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसन ने 1-1 विकेट लिया।

टर्निंग पॉइंट्स

  • अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी SRH: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH ने 10 ओवर 2 विकेट पर 90 रन बना लिए। लेकिन यहां से टीम ने 46 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए।
  • कमिंस ने दिलाया सम्मानजनक स्कोर: 17 ओवर में 136/8 के स्कोर से हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 35 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर टीम ने 173 रन बना दिए।
  • स्पिनर्स के अभाव में मुंबई पर दबाव नहीं बना सके: 174 रन डिफेंड करते हुए हैदराबाद ने पावरप्ले में ही मुंबई को 3 झटके दे दिए। लेकिन फुल टाइम स्पिनर नहीं होने के कारण टीम मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सकी।
  • सूर्या-तिलक की पार्टनरशिप: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 3 विकेट गिरने के बाद मुंबई को संभाला। दोनों ने धीमी शुरुआत के बाद छठे ओवर से अटैक करना शुरू कर दिया। सूर्या ने सेंचुरी लगाई और तिलक के साथ 143 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी।

मैच रिपोर्ट…

हैदराबाद को मिली अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक ही विकेट के नुकसान पर 56 रन बना दिए। 10 ओवर तक टीम का स्कोर 90/2 रहा, यहां पीयूष चावला ने ट्रैविस हेड को चलता किया। चावला ने फिर हेनरिक क्लासन और अब्दुल समद को भी पेवलियन भेजा। उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या का साथ मिला, जिन्होंने भी 3 विकेट लिए। सनराइजर्स का स्कोर 90/2 से 136/8 हो गया।

कमिंस ने पहुंचाया 170 के पार
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में महज 17 बॉल पर 35 रन बना दिए। उनकी पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 173 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। कमिंस के साथ इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह 7 बॉल में 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुंबई से अंशुल कम्बोज और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला।

मुंबई की शुरुआत रही खराब
174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 9 ही गेंदों पर 26 रन बना दिए थे। लेकिन यहां से मुंबई ने 5 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 3 विकेट पर 36 रन हो गया।

छठे ओवर में फिर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कमिंस के खिलाफ 16 रन बटोरे। फिर अगले ओवर में मार्को यानसन के खिलाफ 22 रन भी बनाए और दबाव हैदराबाद पर कर दिया। 7 ओवर के बाद स्कोर 74 रन तक पहुंच गया।

सूर्या की सेंचुरी, छक्का मारकर टीम को जिताया
सूर्यकुमार यादव ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत भी दिला दी। सूर्या 51 बॉल में 102 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की पार्टनरशिप भी की। तिलक ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए।

पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंची MI
16 गेंद बाकी रहते मिली जीत के चलते मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई। टीम के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 पॉइंट्स हैं। इतने ही पॉइंट्स गुजरात के भी हैं, लेकिन टीम खराब रन रेट के कारण 10वें नंबर पर खिसक गई। बेंगलुरु और पंजाब के भी 8-8 पॉइंट्स हैं लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण मुंबई से आगे हैं।

दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले 4 मैचों में तीसरी हार मिली, इस दौरान टीम की एक जीत भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से रही। उनके अब 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं, टीम चौथे नंबर पर है लेकिन उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी तीनों मैच जीतने ही होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान थुषारा।
इम्पैक्ट: नेहल वाधेरा।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट: सनवीर सिंह।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>