Published On: Wed, Jul 24th, 2024

सूरत में तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश: 48 घंटे में बरस चुका 13 इंच पानी, खाड़ी नदियों में आई बाढ़ से निचले इलाके डूबे – Gujarat News


लिंबायत इलाके में तीन से चार फीट तक मकान डूबे हुए हैं।

गुजरात में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। खासकर सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के जिलों में जमकर हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। सूरत में तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी तेज बारिश जा रही। पिछले चौबीस घंटों में यहां 6 इंच

.

कई इलाकों में जलभराव

बीआरटीएस से लेकर वीआईपी प्लाजा तक मुख्य सड़क पर तीन दिन से पानी भरा है।

बीआरटीएस से लेकर वीआईपी प्लाजा तक मुख्य सड़क पर तीन दिन से पानी भरा है।

पिछले 48 घंटों की बारिश ने शहर की सूरत ही बदल कर रख दी है। मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही। 84 मिमी यानी साढ़े 3 इंच बारिश से शहर के वेसू, वीआईपी रोड, अलथान, चौक बाजार, अडाजन, लिंबायत, पर्वत पाटिया सहित अन्य इलाकों में जल जमाव देखने को मिला। श्याम मंदिर बीआरटीएस से लेकर वीआईपी प्लाजा तक मुख्य सड़क और सर्विस रोड पर तीन दिन से पानी भरा है। जलजमाव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति है।

खाड़ी नदी का पानी शहर में पहुंच जाने से सड़कों पर नदियां बहती नजर आ रही हैं।

खाड़ी नदी का पानी शहर में पहुंच जाने से सड़कों पर नदियां बहती नजर आ रही हैं।

मीठी खाड़ी क्षेत्र की हालत खराब
रही सही कसर खाड़ी नदी की बाढ़ ने पूरी कर दी। मंगलवार को जिले की पलसाणा तहसील में पांच इंच और कामरेज में पौने तीन इंच बारिश होने से शहर से गुजरने वाली खाड़ियां (समुद्र में मिलने वाली कृत्रिम नदियां) में बाढ़ आ गई। सीमाड़ा खाड़ी ओवरफ्लो होने से सड़कों के साथ आसपास की सोसा​टियों में में पानी घुस गया।

लिंबायत में मीठी खाड़ी ओवरफ्लो तो नही हुई, लेकिन उसके आसपास के क्षेत्र खाड़ी के लेवल से कम होने से घरों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। सरथाणा में आदर्श निवासी आश्रम स्कूल 111 और अन्य क्षेत्रों 90 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

मीठी खाड़ी के किनारे के इलाकों में 6 से 8 फीट तक पानी भरा हुआ है।

मीठी खाड़ी के किनारे के इलाकों में 6 से 8 फीट तक पानी भरा हुआ है।

सड़क पर आईं मछलियां
ओवरफ्लो होने के चलते मीठी खाड़ी नदी की मछलियां भीमराड में मेट्रो साइट के पास सड़क पर आ गई थीं। स्थानीय लोग मछलियां पकड़ने टूट पड़े। दूसरी तरफ, पांडेसरा और उधना में खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में भी पानी भरने से स्थिति गंभीर हो गई। लिंबायत में पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया। मंगलवार देर रात से बारिश थमी है, लेकिन खाड़ी के ओवरफ्लो होने के चलते उसके आसपास के इलाकों के लिए आज भी अलर्ट है।

सूरत जिले के संजय हेमद गांव में भरा पानी।

सूरत जिले के संजय हेमद गांव में भरा पानी।

मौसम विभाग ने सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें सूरत, राजकोट, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ, गीर सोमनाथ और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अहमदाबाद में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य गुजरात में सोमवार तक 17 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है, जिसके मुकाबले सौराष्ट्र और कच्छ में लगातार बारिश जारी है।

मलबे में फंसी मोटर बोट को निकालते लोग।

मलबे में फंसी मोटर बोट को निकालते लोग।

तटीय इलाकों में रेड अलर्ट
आगामी 5 दिन समुद्री किनारों के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ तेज हवा चलने और बारिश की संभावना है, जिससे मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। समुद्र तटीय क्षेत्रों में 44 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इधर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाई दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

सूरत जिले के संजय हेमद गांव में सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है।

सूरत जिले के संजय हेमद गांव में सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है।

द्वारका में भी बाढ़ के हालात
देवभूमि द्वारका जिले में लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसमें द्वारका जिले के गढेची गांव में मंगलवार को फंसे 15 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्रणाली के नियंत्रण प्रभाग ने सूचना के तुरंत बाद एनडीआरएफ कर्मियों की एक टुकड़ी नाव के साथ गढ़ेची गांव भेजी और सभी को सुरक्षित निकाला।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>