Published On: Wed, Dec 11th, 2024

सुवेंदु बोले- सिर्फ 2 राफेल बांग्लादेश भेजना काफी: कोलकाता पर कब्जे की धमकी न दे, बिजली बंद की तो वहां अंधेरा छा जाएगा


बशीरहाट2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हासीमारा में 40 फाइटर जेट खड़े हुए हैं, बांग्लादेश में सिर्फ दो राफेल भेजना ही काफी है। सुवेंदु बांग्लादेश बॉर्डर के पास पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रैली कर रहे थे।

मोहम्मद यूनुस की सरकार को गैरकानूनी बताया सुवेंदु ने कहा- बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत के 17000 सैनिकों ने बलिदान दिया था। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार गैरकानूनी है। कानूनी रूप से आज भी शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।

ममता ने भी कहा था- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे? पढ़िए पूरी खबर…

देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा के विरोध में त्रिपुरा और कोलकाता के अस्पताल बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना कर चुके हैं।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में दिल्ली स्थित बांग्लादेशी हाईकमीशन के सामने 00 दिसंबर को प्रदर्शन किया गया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में दिल्ली स्थित बांग्लादेशी हाईकमीशन के सामने 00 दिसंबर को प्रदर्शन किया गया।

कैसे शुरू हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बांग्लादेश में अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

हालिया हिंसा ढाका में इस्कॉन के पूर्व प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई। उन पर चटगांव के न्यू मार्केट में आजादी स्तंभ पर लगे नेशनल फ्लैग के ऊपर भगवा ध्वज फहराने का आरोप था।

इस ध्वज पर ‘सनातनी’ लिखा हुआ था। 26 नवंबर को चटगांव कोर्ट में चिन्मय की पेशी के समय हंगामा हुआ। इसी दौरान एक वकील की मौत हो गई। इसके बाद से हिंसा जारी है।

——————————————–

बांग्लादेश से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

बांग्लादेशी हिंदू बोले- भारत की जेल मंजूर, लौटेंगे नहीं

बांग्लादेश में 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। बांग्लादेश में खतरे के चलते हिंदू आबादी बड़ी तादाद में देश छोड़कर त्रिपुरा के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुस रही है। ​​​​उनका कहना है कि वे भारत की जेल में रह लेंगे, लेकिन वापस बांग्लादेश नहीं जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली में हाईकमीशन के बाहर हिंदू संगठनों ने मार्च निकाला; साधु-संत भी पहुंचे

दिल्ली में बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर RSS समेत कई संगठनों प्रदर्शन और नारेबाजी की। सिविल सोसाइटी ने चाणक्यपुरी में विरोध मार्च निकाला। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन का नेतृत्व साध्वी ऋतंभरा ज्योति ने किया। उनके अलावा इस्कॉन के सदस्यों ने भी कीर्तन करते हुए विरोध मार्च निकाला और हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की मांग रखी। पढ़िए पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>