Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

सुबह-सुबह छत पर टहल रहा था शख्स, अचानक आसमान में दिखा उड़ता सांप, आंखें मलकर देखने पर भी नहीं हुआ यकीन


दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु हैं. जितने जंतुओं के बारे में हमें पता है, उससे कई गुना अधिक तो आज भी छिपे हुए हैं. उनके बारे हमें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन आए दिन ये छिपे जीव हमारी नजर के सामने आ जाते हैं. राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक शख्स को अपनी आंखों पर तब यकीन नहीं हुआ, जब उसने आसमान में उड़ते हुए सांप को देखा. जी हां, एक ऐसा सांप जो आसमान में उड़ रहा था. इसके बाद तो सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

मामला रविवार का बताया जा रह है. सुबह के समय दलोट कसबे में एक घर की छत पर अजीबोगरीब सांप नजर आया. ये हवा में भी उड़ रहा था. घरवालों ने इस सांप की जानकारी सर्प मित्र और वाइल्ड लाइफ एंड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी के संस्थापक लवकुमार जैन को दी. जब लव मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी सांप को उड़ते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने लोगों को सांप की इस अनोखी नस्ल के बारे में जानकारी दी.

ऐसा होता है उड़ने वाला सांप
जिस सांप को पकड़ा गया, उसे आम बोलचाल की भाषा में उड़ने वाला सांप कहते हैं. लेकिन इसे अंग्रेजी में ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक कहा जाता है. इलाके में पिछले चार साल में सांप के काटे जन्मे से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस वजह से लव कुमार ने इस संस्था की शुरुआत की. ये लोगों को जहरीले सांपों को लेकर अवेयर करते हैं और अगर कोई सांप काट लें, तो क्या करना चाहिए, इसका ज्ञान भी देते हैं. चार साल में पहली बार उन्होंने उड़ने वाले सांप को पकड़ा है. ये सांप एक से दूसरे पेड़ पर छलांग मार कर पहुंच जाता है. जब ये छलांग लगाता है, तब ऐसा लगता है जैसे ये उड़ रहा है.

नहीं होता है जहरीला
लव कुमार ने बताया कि ये सांप जंगलों में पाया जाता है. लेकिन ये जहरीला नहीं होता. इसकी बॉडी काफी लचीली होती है. इस वजह से ये आसानी से छलांग लगा लेते हैं. बात अगर इसकी बनावट की करें, तो सांप की बॉडी पर चमकीली धारियां होती है जो छिपकलियों और मेढक को आकर्षित करती है. इसके बाद ये जीव सांप के नजदीक आते हैं और उसका भोजन बन जाते हैं. अभी तक इसे इंसान के आसपास नहीं देखा गया था. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मी की वजह से या पानी की तलाश में ये इंसानी मोहल्ले में घुस आया. इसे रेस्क्यू कर टीम ने वापस जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद मोहल्ले वाले की सांस में सांस आई.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Snake Rescue, Weird news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>