Published On: Mon, Nov 11th, 2024

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस काम शुरू करने से पहले किस बात की शपथ लेते हैं?


CJI Sanjeev Khanna: आज जस्टिस संजीव खन्‍ना भारत के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. वो सुप्रीम कोर्ट में डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे, जो बीते शुक्रवार यानी आठ नवंबर को अपने पद से रिटायर हो गए हैं. राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्‍हें आज शपथ दिलवाएंगी. वो देश के 51वें सीजेआई के रूप में अगले छह महीने तक सेवाएं देंगे. नए सीजेआई संजीव खन्‍ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा, जिसके बाद वो रिटायर्ड हो जाएंगे. ऐसे में यह सवाल मन में आना लाजमी है कि आखिर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया किसी चीज की शपथ लेते हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार में बताते हैं.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में संजीव खन्‍ना को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. भारत के संविधान के थर्ड शेड्यूल के भाग-4 के तहत सीजेआई को शपथ दिलाई जाती है. इस दौरान राष्‍ट्रपति की मौजूदगी में वो शपथ लेते हैं कि संविधान के प्रति वो सच्‍ची निष्‍ठा रखते हुए अमीर, गरीब सभी वर्ग के लोगों को बराबर रखते हुए उन्‍हें न्‍याय प्रदान करेंगे.

ये होती है सीजेआई के शपथ

मैं, <नाम>, भारत के सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हूं और ईश्वर की शपथ लेता हूं/ सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा. मैं विधिवत् और निष्ठापूर्वक और अपनी सर्वोत्तम योग्यता, ज्ञान और विवेक से बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या द्वेष के अपने पद के कर्तव्यों का पालन करूंगा और मैं संविधान और कानूनों को अक्षुण्ण रखूंगा.

Tags: DY Chandrachud, Supreme Court

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>