Published On: Thu, May 9th, 2024

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स


CBSE 10th, 12th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. रिजल्ट को लेकर DigiLocker ने अपने आधिकारिक X हैंडल से छात्रों को डिजिटल सेवा प्रदाता के अपने खाते में साइन अप करने के लिए सूचित किया है और बताया गया है कि रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. यहां से छात्र बिना किसी परेशानी के अपने रिजल्टों को डिजिटल रूप से एक्सेस कर सकते हैं. CBSE द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र DigiLocker पर देख सकते हैं.

CBSE 10th, 12th Result 2024 DigiLocker पर ऐसे करें चेक
DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
अपने मौजूदा क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके साइन अप करें.
CBSE रिजल्ट सेक्शन पर जाएं, जो आमतौर पर “एजुकेशन” या “रिजल्ट” टैब में होगा.
अपना CBSE रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सीबीएसई रिजल्ट की डिजिटल कॉपी अपने डिजिलॉकर खाते में से सेव करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.

छात्रवार एक्सेस कोड फ़ाइल स्कूलों को उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराई जा रही है. यहां से स्कूल व्यक्तिगत छात्रों को एक्सेस कोड डाउनलोड और प्रसारित कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए फेज वाइज यूजर गाइडेंस भी जारी की है. बोर्ड ने 3 मई को घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किए जाने की संभावना है.

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in, results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 39 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा पावरग्रिड में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना होगा ये काम, 120000 पाएं सैलरी
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक

Tags: Cbse, CBSE 10th Class Result, Cbse board, CBSE board results

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>