Published On: Mon, Jul 8th, 2024

सीटीईटी परीक्षा में धांधली, बिहार में अलग-अलग सेंटर से पकड़े गए 30 फर्जी अभ्यर्थी


ऐप पर पढ़ें

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में रविवार को बिहार से 30 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। इनमें पांच महिला परीक्षार्थी भी शामिल हैं। राज्य के 16 जिलों में रविवार को सीटीईटी का आयोजन किया गया। पटना जिले में बायोमैट्रिक जांच में 10 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इनमें बिहटा में पांच, खगौल में एक,मनेर में तीन और दानापुर में एक को हिरासत में लिया गया है। सारण में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे तीन केंद्रों से महिला अभ्यर्थी समेत चार को पकड़ा गया। लहेरियासराय (दरभंगा) के चार परीक्षा केंद्रों से 10 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आठ पुरुष व दो महिला परीक्षार्थी हैं। 

इसी तरह गोपालगंज में दो सेंटर से दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभ्यर्थी पिंकी कुमारी की गिरफ्तारी एसएस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली और शिवानंद की गिरफ्तारी श्री भारती स्कूल चैनपट्टी से की गई है। गया जिले के मानपुर के गेरे गांव स्थित ब्रिटिश पब्लिक स्कूल में आयोजित सीटीईटी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। रवि कुमार  बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का निवासी है। बेगूसराय के गढ़हरा स्थित केंद्रीय विद्यालय में दूसरी पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया गया। वह जिसके बदले परीक्षा देने आया था उसे भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों भागलपुर जिले के हैं। 

पटना में रोहतास, पूर्णिया और मुंगेर से पहुंचे फर्जी परीक्षार्थी

पटना जिले के विभिन्न सेंटरों से सीटीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी पूर्णिया, मुंगेर और रोहतास जिले के रहने वाले हैं। बिहटा के नेउरा स्थित एबीसी कॉलेज ऑफ एडुकेशन एवं प्रकृति स्कूल से गिरफ्तार पांच सॉल्वर में से तीन युवक ओर दो युवतियां हैं। पूर्णिया से आकर जूही कुमारी की जगह भारती परीक्षा दे रही थी। मसौढ़ी निवासी ललित कुमार की जगह नीतीश कुमार एवं मधुबनी निवासी धीरज कुमार की जगह उज्ज्वल कुमार परीक्षा दे रहा था। प्रकृति स्कूल में खगड़िया की डॉली कुमारी परीक्षा दे रही थी। बिहटा के आईआईटी थाना में विकास कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। 

नीट पेपर लीक में सीबीआई को मिले रॉके से जुड़े अहम सुराग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

आईआईटी कैंपस में स्थित फाउंडेशन एकेडमी स्कूल में रोहतास निवासी विकास कुमार उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी अखिलेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। उसने अखिलेश के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित द गार्डन इंटरनेशनल स्कूल में तीन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। मुंगेर जिले की पूजा कुमारी की जगह उसकी बहन रेखा कुमारी परीक्षा दे रही थी। छात्र धनंजय यादव की जगह नवादा के बिट्टू कुमार व अदूस सलाम की जगह पर मधुबनी जिले के मो.रईस परीक्षा देने पहुंचा था। खगौल के डीएवी स्कूल में मनीष कुमार के नाम पर जहानाबाद निवासी प्रीतनाथ को गिरफ्तार किया गया है। दानापुर के एक सेंटर पर दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए धनरूआ के दुभारा निवासी सुधीर कुमार को पकड़ लिया गया। वह मसौढ़ी के रहने वाले रूपेश कुमार के नाम परीक्षा देने आया था।

भागलपुर: 10 हजार एडवांस लेकर परीक्षा में बैठा फर्जी अभ्यर्थी

सीटीईटी  में पास कराने वाले गिरोह का सदस्य रविवार को भागलपुर के एसएम कॉलेज केंद्र पर पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने उसे जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया। वह सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी रौशन कुमार राज है। वह नवगछिया के झाबेरी कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा में बैठने का 25000 रुपये मिलते। 10 हजार रुपये उसने एडवांस के रूप में ले लिए थे। 5000 रुपये परीक्षा देने के बाद और 10000 रुपये परीक्षा पास करने के बाद लेने का सौदा हुआ था। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>