सिर्फ सर्दी में लगता है ये बाजार, यहां मिल रहे पानीपत के कंबल, क्वालिटी दमदार दाम भी बेहद कम, लोगों की लगी भीड़

भरतपुर. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही भरतपुर में पानीपत के कंबलों की मांग तेजी से बढ़ गई है. भरतपुर के बाजारों और हाईवे के किनारे अब इन कंबलों की दुकानें सजने लग गई हैं और अब इन दुकानों पर कंबलों को खरीदने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. यह पानीपत के कंबल अपनी गुणवत्ता, गर्माहट और किफायती दाम के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि ये भारी रजाई के मुकाबला काफी अच्छे और बेहतरीन होते हैं.
कंबल बेचने वाले व्यापारी लोकल 18 को बताते हैं कि यह पानीपत के कंबल न केवल हल्के और टिकाऊ होते हैं बल्कि उन्हें साफ करना भी बेहद आसान होता है. इन कंबलों में विभिन्न डिजाइन और रंग उपलब्ध हैं.
500 रुपए से शुरुआत
सड़क किनारे मिलने वाले पानीपत के कंबल बाजार की तुलना में सस्ते होते हैं, जिससे लोग इन्हें खरीदने के लिए अधिक आकर्षित हैं. इनकी किफायती कीमतों के साथ-साथ गुणवत्ता भी बेहतरीन होती है. जो इन्हें और भी लोकप्रिय बनाती है. कंबल बेचने वाले दुकानदार बताते हैं कि हमारे यहां पर ₹500 से लेकर ₹2000 तक के कंबल देखने के लिए मिल जाएंगे
2 से 3 महीने लगती हैं दुकाने
ठंड के दिनों में भरतपुर और आसपास के इलाकों में इन कंबलों की बिक्री में जबरदस्त होती है.
भरतपुर के रोड किनारे बिकने वाले यह कंबल हर घर के लिए सर्दियों में ठंड से बचाव का एक भरोसेमंद साबित हो रहे हैं. पानीपत के कंबलों की यह विशेषता है कि ये न केवल हल्के और गर्म होते हैं बल्कि इनका डिजाइन और गुणवत्ता भी आकर्षक होती है. अब भरतपुर के लोग रजाई की बजाय इन कंबलों को अधिक पसंद कर रहे हैं. अब यह कंबल भरतपुर के रोड किनारे 2 से 3 महीने देखने के लिए मिलेंगे.
यह कंबल सर्दी की ठिठुरन से बचने के लिए पानीपत के कंबल भरतपुर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 13:13 IST