Published On: Sun, May 25th, 2025

सिरसा में हमलावरों की दहशत, घर में तोड़फोड़ VEDIO: महिलाओं पर फेंके पत्थर, मारी चोटें, गली में सरेआम तलवार लहराते आए – Sirsa News

Share This
Tags


सिरसा के गांव पंजुआना में हमलावर युवक घर के बाहर तोड़फोड़ करते हुए। हाथों में लाठी व तलवार लिए हुए दिख रहे।

सिरसा जिले के एक गांव में दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा युवाओं के बीच हथियारों की लड़ाई तक पहुंच गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सरेआम गुंडागर्दी के साथ-साथ दहशत फैलाई गई। यह घटना सिरसा के पंज

.

सिरसा के पंजुआना में हमलावरों से अपनी जान बचाकर युवक व उसका पिता घर के अंदर जाते हुए।

सिरसा के पंजुआना में हमलावरों से अपनी जान बचाकर युवक व उसका पिता घर के अंदर जाते हुए।

छत पर बैठी लड़की ने छिपकर बचाई जान उस दौरान घर की छत पर दुबककर बैठी एक लड़की ने भी उनको देखकर छिपकर जान बचाते हुए नजर आ रही है। उस समय कुछ लोग वहां से गली से बाइक लेकर या पैदल गुजरते हैं, पर कोई नहीं टोकता। एक व्यक्ति उनको टोकने आता है, पर उसकी न सुनते। यह वीडियो किसी ने छिपकर बना लिया।

सिरसा के पंजुआना में हमलावर युवक दूसरे पक्ष के लोगों पर पत्थराव करते हुए।

सिरसा के पंजुआना में हमलावर युवक दूसरे पक्ष के लोगों पर पत्थराव करते हुए।

पता चलते ही पुलिस दाबिश के लिए पहुंची सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का यह झगड़ा पिछले दो से तीन दिन से चल रहा था। शनिवार शाम को मामला बढ़ गया। करीब 7 बजे झगड़ा फिर हुआ। कुछ देर बाद इसका वीडियो वायरल हुआ। इसका पता चलते ही पुलिस हरकत में आई। बारागुढा थाना प्रभारी और पुलिसबल सहित शनिवार रात करीब 9 बजे हमलावर युवकों की दाबिश के लिए गांव में पहुंचते हैं। उस समय गांव में कोई युवक नहीं मिला।

पंजुआना में झगड़े के बाद रात को मौजूद आस पड़ोस के लोग।

पंजुआना में झगड़े के बाद रात को मौजूद आस पड़ोस के लोग।

महिलाओं पर ईंट-पत्थर फेंककर मारी चोटीं हमलवार युवक पहले अपने घर के पास के ही पड़ोसियों के साथ झगड़ा करते हैं। उस दौरान गली में खड़ी महिलाओं और युवक पर ईंट-पत्थर फेंककर मारतें हैं और कुछ लोगों को चोटें भी लगी। वह सभी किसी न किसी तरह अपनी जान बचा लेते हैं। इसके बाद दूसरे घर के सदस्यों पर हमला करने के लिए जाते हैं। उस समय युवक और उसका पिता घर का गेट बंद कर अपनी जान बचा लेते हैं। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती है।

सिरसा के पंजुआना में झगड़े के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस।

सिरसा के पंजुआना में झगड़े के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस।

एक पक्ष से दो से तीन लोग घायल इस झगड़े में एक पक्ष के दो से तीन लोग घायल है, जो सिविल अस्पताल में दाखिल है। फिलहाल एक ही पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस उनके भी बयान दर्ज नहीं कर पाई है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया। पुलिस भी झगड़े की असली वजह पता नहीं लगा पाई है और न ही कोई पक्ष कुछ बता रहा। कोई पक्ष नहीं बोल रहा कुछ बारागुढा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर भेज दी थी। कुछ लड़के यहां पर दंगा कर रहे थे। अभी यहां आए हैं तो कोई नहीं मिला। दोनों पड़ोसी है। आजकल युवा किसी न किसी छोटी से छोटी बात पर झगड़ा कर लेते हैं। यहां पर पुलिस की गाड़ी खड़ी कर दी है, ताकि आपस में झगड़ा न बढ़ें।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>