सिरसा में अवैध हथियार की तस्करी का भंडाफोड़: गोरीवाला पुलिस ने युवक दबोचा, 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद – dabwali News

सिरसा जिले की गोरी वाला पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फतेहाबाद के बनगांव के रहने वाले प्रदीप कुमार को 32 बोर की देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछत
.
पुलिस को देख भागने की कोशिश
चौकी प्रभारी जयवीर सिंह के अनुसार पुलिस टीम गांव मोड़ी से गंगा की तरफ गश्त कर रही थी। माइनर के पुल पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखते ही वह घबराकर तेज कदमों से वापस मुड़कर चलने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली।
शस्त्र अधिनियम के तहत केस
आरोपी की पहचान गुलाब सिंह पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाएगी।