सिरसा के जलघर में 3 फीट तक जमी गाद: 9 साल से नहीं हुई सफाई, खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण – nathusari kalan News

गांव रूपावास में डिग्गी के पानी में जमी गाद।
सिरसा जिले के गांव रूपावास में जल आपूर्ति की स्थिति चिंताजनक हो गई है। जलघर की डिग्गियों में नहरबंदी के कारण पानी की मात्रा बेहद कम है। डिग्गियों में करीब 3 फीट तक गाद जम चुकी है। इससे पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीण महावीर और सतपाल के अनुसार यदि तुरंत
.
नहरों में पानी छोड़ने से पहले करवाएं साफ
वर्तमान में ग्रामीण नलकूपों का खारा पानी पीने को मजबूर हैं। केहर सिंह, मांगेराम, शेर सिंह, बनवारी लाल, सुभाष चन्द्र और राजेंद्र ने मांग की है कि नहर में पानी छोड़ने से पहले डिग्गियों का पानी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। इससे सफाई कार्य में सुविधा होगी। उनका कहना है कि गंदे टैंकों में नहर का पानी डालने से वह भी दूषित हो जाएगा।
डिग्गियों की सफाई कराने की मांग
ग्रामीण निहाल सिंह ने बताया कि जलघर की टंकियों की सफाई को नौ साल हो चुके हैं। सरकारी मानकों के अनुसार हर दो से तीन साल में एक बार जल संरचनाओं की सफाई अनिवार्य है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और जन स्वास्थ्य विभाग से तुरंत डिग्गियों की सफाई कराने की मांग की है।
हर गर्मियों के सीजन में दिक्कत
ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि यह पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और जन स्वास्थ्य विभाग की है कि वे समय पर जलघर की डिग्गियों की सफाई सुनिश्चित करें। गांव के लोगों का कहना है कि हर गर्मियों में उन्हें जल संकट से जूझना पड़ता है और अब गाद की समस्या ने इसे और गंभीर बना दिया है।