सियासत: 78 साल के ट्रंप की जीत से बंगाल के 67 वर्षीय TMC नेता भी उत्साहित; TMC से रिटायरमेंट पर दिया रोचक जवाब
सांसद कल्याण बनर्जी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पश्चिम बंगाल से सांसद और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी भी उत्साहित हैं। अपनी पार्टी में नेताओं के रिटायरमेंट को लेकर छिड़ी बहस का उन्होंने बेहद रोचक जवाब दिया। कल्याण बनर्जी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने साबित कर दिया है कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि अगर किसी को समर्थन प्राप्त है, तो उसके लिए उम्र की सीमा नहीं हो सकती।
दरअसल पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में नेताओं की सेवानिवृत्ति को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्य कुशलता और पार्टी की क्षमता में गिरावट को लेकर कहा था कि राजनीति में सेवानिवृत्ति की आयु लागू की जाए। पार्टी में यह मुद्दा इस स्तर पर पहुंच गया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बीच में आना पड़ा। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के राजनीति से संन्यास लेने की बात को खारिज करते हुए युवाओं को वरिष्ठ नेताओं को सम्मान करने के लिए कहा था।
इस मुद्दे पर सेरामपुर से चार बार के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती। अगर कोई देश के लोगों के लिए काम करने और सभी दायित्वों को संभालने में सक्षम है तो उसे काम करने दिया जाए। यदि कोई लोगों के बीच लोकप्रिय है तो वह राजनीति में बना रह सकता है। ट्रंप ने 78 वर्ष की उम्र में चुनाव जीता।
सांसद ने पार्टी नेता कुणाल घोष के संकेत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब पार्टी मुझसे जाने को कहेगी तो मैं बिना किसी विवाद में पड़े चला जाऊंगा। उनके इस बयान को लेकर राजनीति में चर्चा का आलम है।
संबंधित वीडियो