सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर EOU अलर्ट: पेपर लीक केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, निगरानी के लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन – Patna News

जानकारी देते हुए ईओयू के डीआईजी डॉक्टर मानवजीत सिंह ढिल्लो
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी। परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई(EOU) अलर्ट मोड में है। राज्य के सभी जिलों में 3 दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान बिहार, यूपी, ओडिशा में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र ल
.
बीपीएससी TRE-3 और सीएसपी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में वांटेड अमन कुमार, करण कुमार और विशाल चौरसिया कोर ग्रुप के मेंबर सुचेंदर कुमार की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा अनुसंधान के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई के पास बिहार के अलावा अन्य राज्यों के प्रोफेशनल अपराधियों का डेटा बेस भी तैयार हो चुका है। इस बात की पुष्टि आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी ने की है।
सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन
ईओयू के डीआईजी डॉक्टर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पेट्रोलिंग टीम या मॉनिटरिंग यूनिट के मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8544428404, ईमेल आईडी spcyber-bih@gov.in, cybercell-bih@nic.in पर यूआरएल लिंक के साथ भेज सकते हैं। सूचना मिलने पर शीघ्र पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।