Published On: Tue, May 27th, 2025

सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे: सीईओ पर भड़के चंदेरी विधायक; वीडियो कॉल पर कहा- अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं – Ashoknagar News


विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की।

अशोकनगर के ईसागढ़ जनपद पंचायत में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन की ओर से जनप्रतिनिधियों पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इसी को लेकर चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है।

.

किसी के वीडियो कॉल पर बात करते हुए वे कह रहे हैं- हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे। वे कह रहे है कि सीईओ ने समीक्षा बैठक में फोन कॉल को स्पीकर पर रखकर सांसद-विधायकों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सीएम से शिकायत, मुख्य सचिव से भी बात की विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है। इस मामले में अखबार की कटिंग के साथ लिखित शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।

इसके बाद मुख्य सचिव को पूरी जानकारी दी। विधायक ने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें कलेक्टर और मुख्यमंत्री से जानकारी मिल चुकी है, जल्द फैसला लेंगे।

जगन्नाथ सिंह ने सीएम से मुलाकात की फोटो 'x' पर शेयर की है।

जगन्नाथ सिंह ने सीएम से मुलाकात की फोटो ‘x’ पर शेयर की है।

पंचायत सचिवों-सहायकों की बैठक चल रही थी दरअसल, सोमवार को ईसागढ़ जनपद में पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक चल रही थी। बैठक में एसडीएम और जनपद सीईओ मौजूद थे। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का जनपद सीईओ के पास फोन आया। उन्होंने फोन स्पीकर पर रखने को कहा।

चाहे किसी सांसद-विधायक का आदमी हो, जूते मारेंगे पंचायत सचिव भगवान सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सीईओ ने गाली-गलौज करते कहा कि चाहे किसी सांसद या विधायक का आदमी हो, जूते मारेंगे। इस पर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए।

इसी मामले में विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मंगलवार सुबह सीएम को पत्र लिखा, फिर शाम को उनसे मुलाकात की।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>