सारण और महाराजगंज लोकसभा की काउंटिंग 8 बजे से होगी: सारण में रूडी-रोहिणी के बीच कांटे की टक्कर; महाराजगंज में सिग्रीवाल के सामने आकाश – Chhapra News

लोकसभा चुनाव के मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया आज 8 बजे से शुरू होगी। छपरा शहर मुख्यालय के बाजार समिति में मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही सभी मतगणना एजेंट और मतगणना करने वाले कर्मी अपने कार्य के लग गए हैं। प
.
बाजार समिति को मतगणना कार्य के लिए अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है। बाजार समिति के मतगणना स्थल और एक साथ दो लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज, सारण का गिनती कार्य चल रही है। शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की गई है।

महराजगंज और सारण लोकसभा को लेकर तेज सरगर्मी
जिला मुख्यालय के बाजार समिति में अलग-अलग ब्लॉक बनाकर मतदान का कार्य किया जा रहा है। एक साथ दो लोकसभा चुनाव का मतदान किए जाने से काफी चहल पहल दिख रहा है। सारण के 6 और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र 6 विधानसभा का मतगणना कार्य चल रहा है। आज मंगलवार के दोपहर बाद तक निर्णय आने के अनुमान जताया जा रहा है।
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र सारण और सीवान जिला के विधानसभा को मिलाकर बना है। सारण जिला के 4 विधानसभा एकमा, मांझी ,बनियापुर और तरैया तथा सिवान जिला के दो विधानसभा गोरियाकोठी और महराजगंज विधानसभा सभा है परिसीमन है।।जबकि सारण लोकसभा में सारण जिला के 6 लोकसभा, छपरा, अमनौर, मढ़ौरा, परसा, सोनपुर और गड़खा सम्मिलित है।
मतगणना को लेकर सभी विधानसभा वार 14 टेबल लगाए गए हैं, जिसमें एक साथ 14 बूथ के ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी। सारण लोकसभा में 1776 बूथों पर मतदान हुआ था जिसका विधानसभावार मतगणना किया जा रहा है।

मढ़ौरा विधानसभा में 21 राउंड, छपरा विधानसभा में 24 राउंड,गड़खा विधानसभा में 22 राउंड,अमनौर विधानसभा में 20 राउंड, परसा विधानसभा में 20 राउंड और सोनपुर विधानसभा में 21 राउंड की गिनती होगी।
महराजगंज लोकसभा के गोरेयाकोठी विधानसभा में 25 राउंड, महाराजगंज विधानसभा में 23 राउंड, एकमा विधानसभा में 22 राउंड, मांझी विधानसभा में 22 राउंड बनियापुर विधानसभा में 24 राउंड और तरैया विधानसभा में 23 राउंड में गिनती सम्पन्न होगी।

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और आकाश कुमार सिंह के बीच मुकाबला
महराजगंज और सारण लोकसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन और इंडी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला हैं। महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के बीच लड़ाई है। जबकि सारण लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि और लालू प्रसाद यादव की बेटी राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के बीच मुख्य मुकाबला है।