सातवें दिन भी धरना जारी

लौकही में ग्रामीणों का धरना सातवे दिन भी जारी रहा। 15 अक्टूबर से चल रहे इस धरने में भूमिहीनों को जमीन देने और शिक्षा में दोहरी नीति खत्म करने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 04:48 PM
लौकही। लौकही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चार सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना सोमवार को सातवे दिन भी जारी रहा। सभी 15 अक्टूबर से धरना पर बैठे है। उनकी मांगों में भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन देने, शिक्षा में दोहरी नीति बंद करने की मांग शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। सभी सीएम के यहां तक पहुंचने की बात कर रहे हैं।