साढ़ू ने बेटे के जरिए कराई कबाड़ी कारोबारी की हत्या: मर्डर वाले दिन बाइक पर साथ था, बेटा आया मौसा को गोली मार 5 लाख लेकर भागा – Begusarai News

बेगूसराय के लाखो इलाके में 9 अप्रैल को कबाड़ कारोबारी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, वारदात वाले दिन बाइक पर बैठे साढ़ू ने ही अपने बेटे से कबाड़ कारोबारी की हत्या कराई थी। पुलिस ने मामले में वारदात वाले दिन ही साढ़
.
आरोपियों ने नेशनल हाइवे-31 फोरलेन पर लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के पास वारदात को अंजाम दिया था। मृतक कबाड़ी कारोबारी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया के रहने वाले रामाशीष पोद्दार के बेटे 37 साल के राहुल पोद्दार उर्फ अनुज के रूप में हुई थी।
एसपी मनीष ने बताया कि राहुल पोद्दार एक बैग में 5 लाख रुपया लेकर बाइक से बेगूसराय से साढू सिकंदर पोद्दार के साथ अपने घर बलिया जा रहा था। रास्ते में पनसल्ला ढाला के नजदीक एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने ओवरटेक कर राहुल की बाइक रुकवाते हुए उसे गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए।

इसी बाइक पर बैठकर राहुल पांच लाख रुपए लेकर साढ़ू सिकंदर के साथ बेगूसराय से आ रहा था।
तीन अपराधियों को एक बाइक से हथियार के साथ जाने की मिली सूचना
सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लाखो थाना की पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई की ओर से टेक्निकल सर्विलांस एवं सूचना-आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की तीन अपराधी एक बाइक से हथियार-गोली के साथ पनसल्ला की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पनसल्ला के समीप बाइक पर सवार 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवड़िया निवासी शैलेश कुमार एवं रामलगन कुमार तथा बड़ी बलिया निवासी शुभम कुमार बताया। इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, 6 गोली, 1500 रूपया एवं बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने एक अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर राहुल पोद्दार की हत्या एवं लूट में संलिप्तता स्वीकार कर लिया।

पकड़े गए तीनों अपराधी। पीछे सिकंदर का बेटा शुभम, जबकि बीच में शैलेश और रामलगन।
राहुल की हत्या में यूज हथियार निशानदेही पर बरामद
घटना के बाद हथियार बलिया थाना क्षेत्र के एक बगीचे में छुपाया गया था, जिसे अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लूटा गए रुपए का बंटवारा खगड़िया जिला के ननकु टोला स्थित बांध के पास किया गया था। हत्या में यूज बाइक को खगड़िया के गंगौर स्थित रिश्तेदार के यहां छुपाया गया है। पूछताछ में मिले इनपुट पर दनौली फुलवड़िया आरोपी शैलेश कुमार के घर से लूटे गए रुपए में से 1 लाख 58 हजार 600 बरामद किया गया।
जयंती पेट्रोल पंप के सामने एक बगीचा स्थित झाड़ी के पास से मिट्टी में काला प्लास्टिक में छुपाकर रखा गया घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं 2 गोली बरामद किया गया। इसके बाद घटना के समय प्रयुक्त बाइक आरोपी रामलगन कुमार के रिश्तेदार के घर गंगौर से बरामद किया गया।

9 मई को हत्या की वारदात के बाद राहुल के परिजन ने लाश रखकर हंगामा किया था।
अब समझिए, आरोपी साढ़ू सिकंदर ने क्यों कराई राहुल की हत्या?
दरअसल, सिकंदर को पैसों की जरूरत थी। उसने अपने बेटे शुभम कुमार के माध्यम से अपराधियों से संपर्क किया। बताया कि 9 अप्रैल को राहुल कबाड़ के कारोबार के तहत पैसा तगादा कर घर जाएगा। तब मैं उसके साथ रहूंगा। इसी दौरान तुम लोग आना और पैसा लूटकर भाग जाना।
प्लान के मुताबिक, घटना वाले दिन जब राहुल बेगूसराय से पैसा लेकर चला तो सिकंदर साथ में था। इस दौरान सिकंदर अपने बेटे और दो अन्य अपराधियों को लोकेशन बता रहा था। इसी दौरान सिकंदर का बेटा और दो अन्य अपराधी बाइक से बलिया की ओर से बाइक से आए और टोल प्लाजा से पहले ही रुक कर इंतजार करने लगे। राहुल के पनसल्ला ढाला के पास पहुंचते ही बाइक रोककर रुपया लूटने का प्रयास किया।

कबाड़ कारोबारी राहुल का साढ़ू सिकंदर।
रुपया लूटने के दौरान शुभम को लगा कि मौसा राहुल ने पहचान लिया है, इसलिए गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। सीसीटीवी में तीनों नहीं आ जाएं, इसलिए NH के बदले बांध के रास्ते से खगड़िया जिला भाग गए। घटना के बाद जब साथ में चल रहे सिकंदर पोद्दार को उठाया गया तो पूछताछ में उसने कुछ खुलासा किया और उसी दिन से जांच चल रही थी। बरामद कैश के अलावा अन्य पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिए।