साउथ सिनेमा में डेब्यू करेगा ये टैलेंटेड एक्टर, कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से जुड़ा नाम, जमकर होने वाला है धमाल

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का वो टैलेंटेड एक्टर जिसकी सादगी पर फैंस अपनी जान लुटाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में इस एक्टर ने अपने हर किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता है. अब ये एक्टर साउथ में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाला है.
इंडस्ट्री का ये जाना माना एक्टर जल्द ही मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने किया है, साथ ही वे इस फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आएंगे. फिल्म में सिलंबरासन उर्फ सिम्बु, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी शामिल हैं. एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
साउड डेब्यू करने वाले हैं ‘गुड्डू भैया’
इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अली फजल जल्द ही कमल हासन की फिल्म में बवाल काटने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे जानकारी दी है. वे फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया है. इस आर्टिकल में उन्होंने बताया है कि वह कमल हासन और मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.

अली फजल ने ये पोस्ट शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
‘फुकरे’ एक्टर ने जाहिर की खुशी
ये पहली बार है कि इंडस्ट्री के गुड्डू भैया किसी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह उनकी पहली तमिल फिल्म है. कमल हासन के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बाद अली फजल ने खुशी जाहिर करते हुए ये पोस्ट शेयर की है. साथ ही बताया कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि अली फजल ने अपने करियर में अब तक जितना भी काम किया है, उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. हिंदी बेल्ट में दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब जल्द ही वह साउथ में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.
Tags: Ali Fazal, Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 15:33 IST