सांसद पप्पू यादव ने RWD-PDW दफ्तर का किया निरीक्षण: अधिकारी को गैरहाजिर देख बोले- अब ये सिस्टम नहीं चलेगा, विभागीय कार्यों का लिया जायजा – Purnia News
पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को वे RWD और PDW के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। सासंद के औचक निरीक्षण से दफ्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। सरकारी दफ्तर में फैली अव्यवस्था देख सांसद ने नाराजगी जताई और जल्द स
.
वे सबसे पहले खीरु चौक बाड़ी हाट रोड स्थित ग्रामीण कार्य विभाग RWD कार्यालय पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता दफ्तर से नदारद पाए गए। सांसद ने पूर्णिया में जारी और पूरे हो चुके कार्यों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दफ्तर में फैली अव्यवस्था देख पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा कि जनता को धोखा देना बंद कर दें अब ऐसा नहीं चलने वाला।
सांसद पप्पू यादव सरकारी दफ्तर का निरीक्षण करने पहुंचे।
निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नहीं दिखें
इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने इंदिरा गांधी स्टेडियम रोड स्थित पथ निर्माण विभाग पथ PWD कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अपने कार्यालय से गैरजाहिर थे। सांसद पप्पू यादव के पहुंचने के करीब आधे घण्टे बाद कार्यपालक अभियंता दफ्तर पहुंचे। जिसके बाद सांसद ने विभागीय कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।