सांपों का मेला: एक घर में इतने सांप और अंडे निकले कि भौंचक रह गए लोग, बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ ऐसा


बाल्टी में सांप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरैया प्रखंड के खैरा गांव के निवासी संजीत महतो अपने घर में बीते दो दिनों से सांपों की आवाजाही को देख रहे थे। उन्हें पता नहीं था कि उनके घर में सांपों ने बसेरा बना लिया है। दर्जनों की संख्या में सांप पल रहे और इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई।
स्थानीय ग्रामीण किशोर कुणाल घर पहुंचे तो देखकर हैरान हो गए। इसके बाद इस मामले की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने इस दौरान 3 घंटे से अधिक रेस्क्यू कर 16 सांपों को तीन कमरे से निकाला। सभी ने अपना ठिकाना बना रखा था। इस दौरान घर में 32 अंडे सांपों के मिले जो जल्द ही बाहर आने वाले थे।
इस दौरान में मौके पर मौजूद वन विभाग के डॉ राजीव रंजन ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि खैरा गांव में एक ग्रामीण के घर को सांप ने ठिकाना बनाया हुआ था। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घर की जांच पड़ताल की तो देखा की कई बिल बने हुए हैं। सभी में सांप है और इस दौरान तीन कमरे में 16 सांप मिले हैं।