ससुर पर छेड़खानी का लगाया आरोप: पिछले माह ही हुई थी महिला की शादी, बेटे ने अपने पिता को रंगेहाथ पकड़ा – Bhagalpur News

भागलपुर में महिला ने अपने ससुर पर गंदी नजर रखने का आरोप लगाया है। उसने अपने पति के साथ थाने में शिकायत की है। आरोपी ने गलत करने का भी प्रयास किया था, पर उसकी करतूत परिवार वालों के सामने आ गई। मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र का है।
.
पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी पिछले माह 13 जुलाई को हुई। तब मैं घर में अकेली रहती थी। इसी दौरान ससुर ने गलत करने का प्रयास किया। वे गहने दिलाने का लालच देते थे। कई बार इसकी शिकायत मैंने अपने पति से की, लेकिन पति मानने को राजी नहीं हुए। रविवार सुबह भी ऐसा ही हुआ। मेरे साथ गलत करने की कोशिश की। इसी बीच मेरे पति आ गए और उन्हें सब कुछ पता चल गया।
बेटे को देख ससुर भागने लगे
पीड़िता ने कहा कि बेटे को देख पिता भागने की कोशिश करने लगे। तभी उन्हें खदेड़कर बेटे ने पकड़ लिया और ग्रामीणों को बुलाया। गांव में इसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने ससुर की जमकर पिटाई की। इसी बीच सूचना पाकर नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ से वृद्ध को बचाकर थाना लाया। वृद्ध को थाना से अस्पताल भेजा गया है।
संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि किसी की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मारपीट की घटना में घायल हुए वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सत्यता की जांच की जा रही है।