Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

ससुराल पहुंचते ही दुल्हन बोली- ‘बागेश्वर धाम जाना है’, बीच रास्ते से हो गई फुर्र, बिखर गए दूल्हे के सपने, फिर… – newly wedded bride asked Groom to visit bageshwar dham runs away midway in sirohi rajasthan Dulha wept bitterly what happened next will blow mind



सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में लुटेरी दुल्हन का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ‘बागेश्वर धाम’ जाने की रट लगाने लगी. फिर बीच रास्ते से फुर्र हो गई. दूल्हे ने थाने में स्वरूपगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने दुल्हन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज गया.

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि स्वरूपगंज थाने में मामला 4 जुलाई को अचपुरा निवासी पीड़ित अशोक कुमार पुत्र सुजारामजी छिपा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि दलाल ने उसकी शादी दूसरे समाज में कराई थी. इसके एवज में ढाई लाख रुपये में लिए. दलाल ने पांढरी पोस्ट चरका पुरा तहसील चांदरी बाजार जिला अमरावती महाराष्ट में रिश्ता तय करवाया. फिर सुषमा अभ्यंकर नाम की लड़की से मुलाकात कराई. 5 मई, 2024 को दलाल और अमरावती से सुषमा सहित उसके रिश्तेदार स्वरुपगंज के एक होटल में आकर रुके. होटल में डेढ़ लाख लाख लिए. फिर काशी विश्वनाथ मंदिर कासिंद्रा गए. वहीं हिंदू रीति रिवाज से सुषमा के साथ शादी हुई.

कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 3 युवक, GRP ने पकड़ा, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, उड़ गई सबकी नींद

पीड़ित अशोक ने बताया कि दुल्हन के जोर देने उसने बाबा बागेश्वर धाम जाने का प्लान बनाया. 26 मई को आबू रोड से जयपुर गया. ट्रेन से बागेश्वरधाम जाने के लिए खजुराहो होते हुए बागेश्वरधाम पहुंचा. वहां से अजमेर-पुष्कर लौटे. फिर सालासर बालाजी धाम दर्शन करने गए. सालासार मंदिर दर्शन के बाद दुकान में शॉपिंग करने के दौरान सुषमा फरार हो गई. पूरी गैंग ने उसके साथ धोखाधड़ी कर करीब चार लाख रुपए ऐंठ लिए.

होटल में पहुंची RPF, खटखटाया रूम का दरवाजा, गेट खुलते ही अंदर घुसी, नजारा देख फटी रह गई आंखें

एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम को जिम्मेदारी दी गई. स्पेशल टीम ने दुल्हन सुषमा (26) पुत्री किशोर अभयंकर पटेल, कैलाश (62) पुत्र सुखदेव अग्रवाल, सिंधु पत्नी विलास राव इगड़े और राजकन्या पत्नी विजय तेलमोरे को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार शाम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Tags: Looter bride, Rajasthan news, Shocking news, Sirohi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>