सशक्त स्थायी समिति की बैठक में छह प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मधुबनी नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक 22 को होगी। इसमें सदस्यों द्वारा छह प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें नए सड़कों और नालों की मरम्मत, सफाई एजेंसी के भुगतान की जांच रिपोर्ट, छठ की तैयारी और…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 04:55 PM
Share
मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन 22 को किया जाएगा। इस बैठक में सदस्यों की ओर से छह प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसमें गत बैठक की संपुष्टि के अलावे कुल पांच प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। विस्तारित क्षेत्र में नये आये हुए सड़क एवं नाले की मरम्मत एवं निर्माण की स्वीकृति पर विचार किया जाना शामिल है। पूर्व की सफाई एजेंसी मेसर्स सुभाष सिंह के भुगतान से संबंधित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर विचार, छठ की तैयारी से संबंधित सुझाव पर विचार, वार्ड 30 में पुन: नल जल की निविदा पर विचार, नगर निगम के 01 से 45 वार्डों में सोख्ता बनाने पर विचार शामिल है। नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बोर्ड की बैठक 29 को होगी।