सरकारी स्कूल में छात्रा से बाहरी युवक ने की छेड़खानी: किशनगंज में बचाने गए छात्र को पीटा, पुलिस हिरासत में आरोपी – Kishanganj (Bihar) News

छात्रा को बचाने गया छात्र रशेदुल।
किशनगंज के पौआखाली प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। शिक्षक के निर्देश पर दो छात्राएं एक कमरे से दूसरे कमरे में फाइल रखने गई थी। इसी दौरान कुछ बाहरी युवक वहां पहुंचे।
.
उन्होंने एक छात्रा से फोन नंबर मांगा और छेड़खानी शुरू कर दी। छात्र रशेदुल ने छात्रा की मदद करने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने रशेदुल के साथ भी मारपीट की। आरोपी ने अपने और साथियों को बुलाकर रशेदुल को बुरी तरह पीटा।
पुलिस हिरासत में आरोपी
पीड़ित छात्रा और उसके परिवार ने मंगलवार शाम पौआखाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। पौआखाली के थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।