समस्तीपुर में NSUI जिला उपाध्यक्ष को हत्या की धमकी: चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया था फेसबुक पोस्ट, आज घर में घुसे चार नकाबपोश – Samastipur News
थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसी नेता।
समस्तीपुर जिले के NSUI के जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले को लेकर राजन वर्मा ने कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही वीरेंद्र कुमार उर्फ वीर बाबू को आरोपी बनाया गया है। उधर मामले की गंभीरता को देखते
.
क्या है पूरा मामला
राजन वर्मा द्वारा कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह NSUI के जिला उपाध्यक्ष हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी को वोट देने की अपील की थी, जिसके बाद उनके गांव के ही वीरेंद्र कुमार उर्फ वीर बाबू द्वारा राजनीतिक साजिश को लेकर गाली-गलौज की गई, जिसका स्क्रीनशॉट वह अभी सुरक्षित रखे हुए हैं। आवेदन में कहा गया है कि चुनाव खत्म हो गया और समय बीतने लगा तो वह बात को भूल गए थे। इसी दौरान शनिवार को अचानक उनके घर में चार नकाबपोश घुस रहे थे। इसी दौरान उनकी मां की नींद खुल गई तो सभी उनके कैंपस से भागने लगे और उनकी मां को धमकी दी कि वह अपने बेटे को सुधार ले। बहुत राजनीति करता है जान गवाना पड़ेगा।
क्या बोले कांग्रेस जिला अध्यक्ष
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत NSUI के उपाध्यक्ष को धमकी दी गई है। इस मामले में कल्याणपुर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें। उनके साथ कांग्रेस के उम्मीदवार सनी हजारी भी साथ थे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत NSUI के जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए और दोषी पर कार्रवाई करे।
क्या बोले DSP
सदर DSP-2 विजय महतो ने बताया कि राजन वर्मा द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें गांव के ही शख्स को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।