समस्तीपुर में बाइक लूटकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार: लूटी गई गाड़ी बरामद, 15 जुलाई को दिया था वारदात को अंजाम – Samastipur News
समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र में बाइक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटी गई बाइक के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। एटीएम कार्ड और मोबाइल भी बरामद हुआ है। अपराधियों की पहचान कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के छोटी पुनास निवासी अजीत कुमार(
.
पुलिस गिरफ्त में दोनों अपराधी
अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद
एएसपी संजय पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लूट के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी और मानवीय आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल और चेन की बरामदगी हुई है।
जानकारी देते एएसपी संजय पांडे
15 जुलाई की रात हुई थी घटना
15 जुलाई की रात करीब 8:00 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार कल्याणपुर के लदौरा गांव से घर लौट रहे थे। इस दौरान बिरौली के पास बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।