समस्तीपुर में नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा: अल्ट्रासाउंड की भी है व्यवस्था, डॉक्टर से सलाह लेने के लिए भी नहीं लगेंगे पैसे – Samastipur News

समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित सीरम के 17वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर संस्थान की ओर से दो दिवसीय निशुल्क पैथोलॉजी जांच कैंप की शुरुआत शनिवार को की। कैंप का उद्घाटन डॉक्टर राजेंद्र कृष्णन और डॉ. भारती कुमारी ने दीप जलाकर किया।
.
कहा कि सीरम की ओर से लोगों के बीच बीमारी से बचने के लिए जागरूकता को लेकर पिछले 17 साल से लगातार स्थापना दिवस पर 2 दिवसीय निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की जाती है। कुल 21 प्रकार की जांच यहां निःशुल्क है। जिले का कोई भी व्यक्ति आकर यहां जांच कर सकता है। इसके साथ ही उन्हें मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां तक की अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा है।
ग्रुप के अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि सीरम की ओर से समस्तीपुर जिले के लोगों के बीच बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
17 वें स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। डॉक्टर राजेंद्र कृष्ण और डॉक्टर भारती से परामर्श ले सकते हैं। जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा।

रक्त संग्रह करते सहयोगी।
शाम 4 बजे तक 600 लोगों ने जांच कराई
उद्घाटन समारोह के मौके पर डायरेक्टर अनुराधा कुमारी, समाज सेवी अशोक कुमार झा, प्रबंधक अमरकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीरम के प्रबंधक रमन कुमार झा, टेक्नीशियन अंकेश कुमार, सज्जन कुमार, कुंदन कुमार, दानिश, अनुष्का श्री, गीता कुमारी, सोनू कुमार, उदय कुमार आदि ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी। अध्यक्ष ने बताया कि शाम के 4:00 बजे तक 600 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों से जुड़े पैथोलॉजी जांच कराई।

जांच कराने पहुंचे लोग।