समस्तीपुर में ट्रेनिंग के बाद 1752 लोगों को मिला प्रमाणपत्र: लघु उद्यमी योजना की पहली किस्त भी मिली, 2038 लोगों का किया गया था चयन – Samastipur News

लाभार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान करते जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत शनिवार को जिला उद्योग केंद्र परिसर में 61 विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त 1752 लोगों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त की राशि 50-50 हजार
.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार लघु उद्योग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वैसे लोग जिनकी वार्षिक आय 72,000 से कम है। वैसे जिले के 2038 लोगों का चयन किया गया था। चयन के बाद 61 प्रकार के विभिन्न कारोबार के लिए 1752 लोगों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उन्हें पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपए दिए गए।

प्रशिक्षण में शामिल लोग।
दूसरी किस्त में भी 1 लाख मिलेंगे
ब्यूटीशियन, मसाला उद्योग, आटा चक्की उद्योग, मच्छरदानी वह मछली पालन के लिए जल निर्माण उद्योग आदि क्षेत्र शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले जब 50,000 की यूटिलिटी की रिपोर्ट सबमिट करेंगे उसके बाद उन्हें दूसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपए और दिया जाएगा। जिससे वह रोजगार को आगे बढ़ा सकेंगे। फिर जब वह एक लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट की रिपोर्ट सौंप देंगे तो उन्हें पुण: 50 हजार की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपए और प्रशिक्षण से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग अपना नया रोजगार शुरू कर परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी।