सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, 7 सालों से नहीं दी 1 भी हिट, फिर भी कायम है जलवा, 1 फिल्म से लेती हैं 40 करोड़
01
नई दिल्ली. एक दौर हुआ करता था, जब हीरो के कम एक्ट्रेसेस की फीस मिला करती थी. लेकिन, श्रीदेवी ने इस परिपाटी को बदल कर रख दिया और उस दौर में वह पहली एक्ट्रेस बनीं, जिन्हें फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस मिली. हालांकि, इस बात को लेकर कई एक्ट्रेस आज भी आवाज उठाती रहती हैं. कई नामी सितारों का कहना है और भी मेकर्स फीस देने के मामले में फिल्म के हीरो को ऊपर रखते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा फीस पाने वाली इंडियन एक्ट्रेस कौन है? फाइल फोटो.