सफर होगा आसान, इलेक्ट्रिक बसों के लिए 42 डिपो हो रहे तैयार
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के लोगों का सफर और सहूलियत भरा होगा। दिल्ली सरकार ने 18 डिपो से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया है, जबकि 42 अन्य डिपो में विद्युतीकरण का काम कराकर उन्हें संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। परिवहन विभाग के बेड़े में जल्द ही और इलेक्ट्रिक बसें आएंगी। दिल्ली में फिलहाल 1970 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों को 18 डिपो से विभिन्न रूटों पर चलाया जा रहा है। इनके अलावा 5713 सीएनजी बसों का संचालन किया जा रहा है। परिवहन विभाग वर्ष 2025 के अंत तक इन सभी सीएनजी बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों से बदलने की तैयारी कर रहा है, ताकि न केवल दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके, बल्कि प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सके। तैयार हो चुके 18 डिपो से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाने के बाद अब परिवहन विभाग अन्य 42 डिपो को तैयार करा रहा है। केशोपुर, श्रीनिवासपुरी, रोहिणी-4, राजघाट-1, नांगलोई, शहादरा, नंदनगरी समेत 42 अन्य डिपो पर विद्युतीकरण का काम चल रहा है। इनमें से कई डिपो अगस्त में तैयार हो जाएंगे, जबकि अन्य डिपो भी आगामी दो से तीन माह में बनकर इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार हो जाएंगे।
——-
विद्युतीकरण पर 1500 करोड़ खर्च कर चुकी सरकार
परिवहन विभाग के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार इस पर बड़ा बजट खर्च करेगी। डिपो के विद्युतीकरण के लिए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर, चार्जिंग प्वाइंट और हाईटेंशन विद्युत लाइन तैयार की जा रही है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक डिपो के विद्युतीकरण के काम पर अब तक 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बसों के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसे चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं जो कम समय में बसों को चार्ज करने में सक्षम हैं।
—–
इन डिपो से शुरू हो चुका है इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
डिपो संचालित बसों की संख्या
मुंडेला कलां 100
रोहिणी सेक्टर-37 129
राजघाट-2 71
शास्त्री पार्क 50
मजलिस पार्क 50
मायापुरी 100
नेहरू प्लेस 70
रोहिणी सेक्टर-1 100
रोहिणी सेक्टर-2 100
बीबीएम 65
हसनपुर 160
वजीरपुर 130
सुभाष प्लेस 175
रोहिणी सेक्टर-37 सेकेंड 140
बुराड़ी-1 160
सुखदेव विहार 100
कालकाजी 150
नारायणा 120
——
मोहल्ला बसों के लिए सर्वे किया जा रहा
दिल्ली में कॉलोनियों के अंदर तक यातायात की कनेक्टिविटी देने के लिए मोहल्ला बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाना है। फिलहाल इन बसों के लिए रूटों का निर्धारण करने की प्रक्रिया चल रही है। आईआईटी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से रूटों का निर्धारण किया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में मोहल्ला बसों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।