सनबाथ ले रही थी रशियन महिला, तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा पुलिस को लेना पड़ा एक्शन
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पणजी (गोवा). भारत मे गई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जिनका देश और दुनिया में शीर्ष स्थान है. कई पर्यटक स्थल तो इतने लोकप्रिय हैं कि वहां हर साल बड़ी तादाद में लोग फुर्सत के पल बिताने जाते हैं. कामधंधे से फ्री होकर लोग घूमने-फिरने जाते हैं, ताकि मूड को फ्रेश किया जा सके. लेकिन, यदि इस फुर्सत के पल में यदि खलल पड़ जाए तो क्या किया जाए. ऐसा ही वाकया टूरिस्ट के लिए मशहूर गोवा में सामने आया है. रशियन महिला टूरिस्ट सुकून का पल बिता रही थीं. गोवा के बीच पर वह धूप सेंक (Sunbath) रही थीं, तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि हंगामा मच गया. पुलिस को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है. इस घटना के तार सीधे बंग्लादेश से जुड़े हैं.
दरअसल, रशियन युवती भारत घूमने आई थीं. वह गोवा के बीच पर फुर्सत के पल बिता रही थीं. रूसी पर्यटक सनबाथ ले रही थीं, तभी एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा. इससे रशियन महिला सकपका गईं. उन्होंने आपत्ति जताई. इसके बावजूद वीडियो बनाने वाला शख्स नहीं माना. यह शख्स यहीं नहीं रुका. उसने एक अन्य महिला का वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. इस बीच, रशियन महिला टूरिस्ट ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दे दी. मामला सामने आते ही पहले तो पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए. विदेशी नागरिक के साथ इस तरह की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई.
बांग्लादेश से जुड़ा कनेक्शन
गोवा पुलिस ने रशियन महिला टूरिस्ट के साथ हुई घटना की छानबीन शुरू की तो इसके तार बांगदेश से जा जुड़े. दरअसल, बिना अनुमति के रशियन युवती का वीडियो फिल्मा लिया गया. वीडियो बनाने वाला शख्स एक वॉल्गर था और वह बांग्लादेश का नागरिक था. अब सेक्सुअल हैरेसमेंट के इस आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है. आरोपी वॉल्गर ने रशियन महिला का वीडियो उस वक्त बनाया था, जब वह सनबाथ ले रही थीं. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.
वॉल्गर के टाइमलाइन पर मिला वीडियो
पुलिस का कहना है कि जब आरोपी बांग्लादेशी व्लॉगर के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला गया तो उसके टाइमलाइन पर ये वीडियो मिले हैं. गोवा पुलिस ने इस मामले को साइबर विंग को सौंप दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जएगी. आरोपी किसी और देश का नागरिक है, ऐसे में कार्रवाई के लिए विभिन्न पक्षों से सहयोग मांगा जाएगा. इसके बाद आगे एक्शन लिया जाएगा.
Tags: Goa news, National News
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 17:01 IST