सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति-दो बच्चे घायल: जेई की गाड़ी ट्रक से टकराई, एक बच्चे का दोनों पैर हुआ फैक्चर; शादी समारोह से लौट रहे थे – Darbhanga News

दरभंगा में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एनएच-27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। भीषण हादसे में कार चला रहे मुजफ्फरपुर विद्युत विभाग के जेई पंकज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
उनकी पत्नी सुनीता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ कार में मौजूद 11 वर्षीय बेटे समर और 15 वर्षीय बेटी सृष्टि भी घायल है। सिमरी थाना की पुलिस ने घायलों को डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। वहां सुनीता चौधरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पंकज चौधरी की हालत गंभीर है। उनके सिर में गहरी चोट लगी है, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। बेटे समर का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है। जबकि बेटी सृष्टि को मामूली चोटें आईं है।

दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे जेई को बाहर निकलते स्थानीय लोग।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया
मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार के घर वालों को नालंदा में घटना की सूचना दी है। घायल पंकज चौधरी नालंदा जिला के सरमेरा के रहने वाले हैं। मुजफ्फरपुर विद्युत विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है।
सोमवार की शाम दरभंगा विद्युत विभाग में कार्यरत एक महिलाकर्मी की शादी में शरीक होने आए थे, सोनकी स्थित दालान रिसॉर्ट में शादी समारोह था। शादी समारोह से सोमवार सुबह अर्टिगा कार से सपरिवार मुजफ्फरपुर लौट रहा थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। परिजनों की ओर से आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।