सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल: अज्ञात वाहन ने टहलने निकले व्यक्ति को मारी टक्कर, काम से लौट रहा था जख्मी युवक – Bhojpur News

बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार पर शनिवार को अज्ञात वाहन ने टहलने निकले एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मृतका सिकरहटा था
.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह घर से मोपती बाजार की ओर टहलने निकले थे। उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन और स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची।

घटना के बाद मृतक के घर में मचा कोहराम।
परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार के लिए घर ले गए। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र अजीत कुमार,सुजीत कुमार,अमित कुमार एवं पुत्री कुमकुम कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पटना रेफर
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद डायल 112 पुलिस के मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

गंभीर हालत में पटना रेफर।
जख्मी युवक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र कृष्णगढ़ गांव के वार्ड 11 निवासी अरविंद दुबे के 24 वर्षीय पुत्र बजरंगी दुबे है। ,जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि बजरंगी सरैया बाजार पर मोबाइल के दुकान पर काम करता है। हर रोज की तरह आज भी भी दुकान पर काम करने के लिए गया था।
जब देर शाम वापस लौट रहा था ,इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मारी । वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि हादसे में युवक के सिर में काफी गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है ।