Published On: Sun, Nov 10th, 2024

सड़क तो सड़क छतों पर भी भरे पड़े लोग, रांची में PM मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ी भीड़ क्‍या दे रही संदेश?


शाम का वक्‍त, रात होने ही वाली थी. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के ल‍िए रांची की सड़कों पर निकले तो नजारा अद्भुत था. सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की कतार थी. आसपास के मकानों की छतें लोगों से भरी हुई थीं. पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहा. तीन क‍िलोमीटर लंबे इस रोड शो में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. लोग नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी पर फूलों की बार‍िश कर रहे थे. यह देखकर प्रधानमंत्री भी उत्‍साह‍ित नजर आए. हाथ ह‍िलाकर लोगों का अभ‍िवादन क‍िया.

हर कोई पीएम मोदी की एक झलक देखना चाहता था. उनके साथ सेल्‍फी लेना चाहता था. भीड़ में बीजेपी के समर्थक तो थे ही, जो हाथों में पीएम मोदी के कटआउट्स लेकर खड़ी थी. लेकिन बड़ी संख्‍या मह‍िलाओं और युवाओं की भी थी, जो नारेबाजी करती नजर आई. पीएम मोदी ने क‍िसी क‍िसी को न‍िराश नहीं क‍िया. सबका अभ‍िवादन क‍िया. कभी कभी कुछ पलों के ल‍िए रुके भी. भीड़ इतनी ज्‍यादा थी क‍ि पुल‍िस को संभालने में खासी मुश्क‍िल आ रही थी. रांची सर्ड ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक यही नजारा था.

छतों से उतारी आरती
इस दौरान 501 ब्राह्मणों के समूह ने शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के विजय संकल्प को आशीर्वाद दिया. झारखंड के छऊ नृत्य के कलाकारों का एक दल भी रोड शो में आकर्षण का केंद्र बना रहा. कई महिलाएं अपने घरों की छतों से पीएम मोदी की आरती उतारती देखी गईं. कई घरों में लोगों ने दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया. हजारों लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर अपना उत्साह द‍िखाया.

PM Modi road Show

बीजेपी उत्‍साह‍ित क्‍यों
झारखंड चुनाव में बीजेपी इस बार पूरा जोर लगा रही है. उसे उम्‍मीद है क‍ि जिस तरह हेमंत सोरेन भ्रष्‍टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं, उसका लाभ बीजेपी को मिलेगा. इसल‍िए पीएम मोदी लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं. इससे पहले बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के कई बड़े नेताओं को तोड़ ल‍िया. माना जा रहा है क‍ि बीजेपी का इससे आद‍िवासी बहुल इलाकों में दखल बढ़ेगा. पीएम मोदी के रोड शो में ज‍िस तरह की भीड़ नजर आई, उससे बीजेपी खुश जरूर हो सकती है. झारखंड की राजनीत‍ि के जानकारों का मानना है क‍ि यहां के लोगों का पीएम मोदी के प्रत‍ि विशेष लगाव देखने को मिलता है. इसका फायदा बीजेपी को इस चुनाव में मिल सकता है.

Tags: Jharkhand election 2024, PM Modi

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>