सड़क जर्जर होने से आवागमन बाधित

घोघरडीहा, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग की घोघरडीहा रजुआही भाया बढमोतरा जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है। तड़डीहा, मधेपुर, भलुआही, लखनौर व अन्य गांवों को जोड़ती है। सड़क कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण इसमें हमेशा जलभराव की स्थिति से आवागमन प्रभावित रहती है। इस सड़क पर चलना भी खतरनाक हो गई है। इस सड़क पर आयेदिन दिन हादसा होते रहते हैं। सड़क के किनारे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय भी है, जहां बच्चों को विद्यालय जाने के लिए कोई दुसरा साधन नहीं है, सभी इसी जर्जर रास्ते से होकर आना-जाना करते है ।