सड़क किनारे रखी ईंट से टकराकर युवक की मौत: नवादा में एक महीने से था मौसी के पास, घर लौटने के दौरान हादसा – Nawada News

नवादा में सड़क किनारे रखी ईंट से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सिरदला थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 70 पर सुखनर मोड़ के पास हुई। मृतक की पहचान गया के टंकुपा थाना क्षेत्र निवासी उमेश मांझी के बेटे राजू कुमार(24) के रूप में हुई है।
.
राजू कुमार पिछले एक महीने से अपनी मौसी नीता देवी के घर सिरदला बाजार के पास बोनिंगवा में रह रहा था। मंगलवार को वह अपने घर टंकुप्पा जा रहा था। इसी दौरान स्टेट हाइवे 70 पर गया-रजौली मुख्य मार्ग पर उनकी बाइक सड़क किनारे रखी ईंट से टकरा गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाने पहुंचे परिजन
सिरदला थाने के थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन थाने पहुंचे। शोकाकुल परिवार ने प्रशासन से सड़क किनारे से ईंट, गिट्टी और बालू हटाने की मांग की है।