सच हुई IMD की भविष्यवाणी, मूसलाधार बारिश से तबाही, लैंडस्लाइड से हाहाकार
नई दिल्ली/मंगलुरु/बेंगलुरु/अमरावती/तिरुवनंतपुरम. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में हलचल के बीच पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, केरल जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. IMD ने 19 और 20 जुलाई 2024 के लिए यह फोरकास्ट जारी किया था. मौसम विज्ञानियों का यह अनुमान सच साबित हुआ है. कर्नाटक में मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइड हुई है. गुजरात में भारी बारिश से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. दूसरी तरफ, रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से आमलोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. केरल में मानसूनी बारिश से भारी तबाही हुई है. उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश हुई है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पहले कर्नाटक की बात करते हैं. प्रदेश के तटीय जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. राज्य सरकार ने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ के जिलाधिकारी मुल्लई मुहिलान ने शुक्रवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया है. उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में भी अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त निचले इलाकों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. तटीय जिलों के अनेक इलाकों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शनिवार को भी बारहवीं कक्षा तक के स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला तालुक के शिरुर गांव के समीप NH-66 पर लैंडस्लाइड हुई, जिससे यातायात को बंद करना पड़ा.
#WATCH | Uttara Kannada, Karnataka: Restoration work underway following a massive landslide on NH 66 near Shirur village in Ankola taluk
Satish Sail, Congress MLA, Karwar-Ankola Legislative Assembly visited the spot and took stock of the situation.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/CbU31TnukZ
— ANI (@ANI) July 19, 2024