संसद सुरक्षा चूक केस: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![संसद सुरक्षा चूक केस: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस Parliament security breach case Delhi Police filed supplementary chargesheet case will be filed against the ac](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/संसद-सुरक्षा-चूक-केस-दिल्ली-पुलिस-ने-दाखिल-की-सप्लीमेंट्री.0.jpeg)
Parliament Security breach case
– फोटो : एएनआई
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सोमवार को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी छह आरोपियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के बाद पूरक आरोपपत्र दायर कर दिया।
पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया। विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि जांच एजेंसी ने संबंधित अधिकारियों से यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है।