Published On: Mon, Jul 1st, 2024

संसद सत्र का छठा दिन,NEET मुद्दे पर हंगामे के आसार: कांग्रेस की मांग- आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए कानून बनाया जाए


  • Hindi News
  • National
  • Parliament LIVE Update; Rahul Gandhi Narendra Modi | BJP Congress NEET Paper Leak

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
24 जून को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने मंच की ओर बढ़े थे तब विपक्ष ने NEET-NEET, शेम-शेम के नारे लगाए थे। - Dainik Bhaskar

24 जून को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने मंच की ओर बढ़े थे तब विपक्ष ने NEET-NEET, शेम-शेम के नारे लगाए थे।

संसद सत्र का सोमवार (1 जुलाई) को छठा दिन है। दोनों सदनों में NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज फिर हंगामे के आसार हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर चुके हैं। राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक हो चुकी है।

विपक्ष NEET के अलावा अग्निपथ योजना, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए संसद से कानून बनाने की मांग की है।

लोकसभा में आज भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी एवं पहली बार की लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगी।

लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है, जो मंगलवार 2 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ खत्म होगा। राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। यहां 3 जुलाई को प्रधानमंत्री जवाब दे सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 जून को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि TMC ने अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद लोधी को डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखा है।

स्पीकर पद के बाद डिप्टी स्पीकर के लिए भी कांग्रेस ने के. सुरेश का नाम फाइनल किया है। TMC स्पीकर चुनाव के दौरान के. सुरेश को लेकर खुश नहीं थी। वहीं, NDA की ओर से किसी का नाम तय नहीं है, लेकिन TDP सांसद को कैंडिडेट बनाया जा सकता है।

संसद सत्र के बीते 5 दिनों की कार्यवाही, लिंक पर क्लिक करें और सिलसिलेवार पढ़ें…

28 जून, संसद सत्र का पांचवां दिन: दोनों सदनों में NEET पर हंगामा

27 जून, संसद सत्र का चौथा दिन: राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण

26 जून, संसद सत्र का तीसरा दिन: ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने

25 जून, संसद सत्र का दूसरा दिन: राहुल गांधी चुने गए लोकसभा में नेता विपक्ष

24 जून, संसद सत्र का पहला दिन: सदन में लगे NEET-NEET, शेम-शेम के नारे

क्या है NEET मुद्दा?
NEET मुद्दे पर संसद में बीते हफ्ते काफी हंगामा हुआ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 5 मई को NEET-UG का आयोजन किया था, जिसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नतीजे 4 जून को घोषित किए गए। इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

देश में एंटी-पेपर लीक कानून लागू, पेपर लीक हुआ तो 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना
21 जून की आधी रात देश में एंटी-पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 लागू हो गया था। इसे कानून भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़ब​ड़ियां रोकने के लिए लाया गया है। इस कानून के तहत, पेपर लीक करने या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ करने पर कम से कम 3 साल जेल की सजा होगी।

कानून में सजा को ₹10 लाख तक के जुर्माने के साथ 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त सर्विस प्रोवाइडर अगर दोषी होता है तो उसे 5 से 10 साल तक की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना होगा। सर्विस प्रोवाइडर अवैध गतिविधियों में शामिल है, तो उससे परीक्षा की लागत वसूली जाएगी।

NEET और UGC-NET जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बीच यह कानून लाने का फैसला बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले, केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के पास परीक्षाओं में गड़बड़ी से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए अलग से कोई ठोस कानून नहीं था। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले राहुल, इमरजेंसी के जिक्र पर नाखुशी जताई

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के संबोधन में इमरजेंसी के जिक्र पर विवाद हो रहा है। इसी मुद्दे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 27 जून को बिरला से मुलाकात की। राहुल ने उनसे आपातकाल का जिक्र करने पर नाखुशी जताई। राहुल ने ये भी कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है, इससे बचा जा सकता था। राहुल के साथ सपा के धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, DMK की कनिमोझी, NCP (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, RJD की मीसा भारती, TMC के कल्याण बनर्जी और RSP के एनके प्रेमचंद्रन समेत अन्य सांसद बिरला से मिलने पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>