Published On: Sun, Nov 24th, 2024

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक: सरकार की अपील- विपक्ष सदन चलने दे; कांग्रेस की मांग- अडाणी मुद्दे पर चर्चा हो


  • Hindi News
  • National
  • Parliament All Party Meeting 2024 Update; Narendra Modi Rahul Gandhi | Gautam Adani BJP Congress SP

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुलाई थी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई, टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए। - Dainik Bhaskar

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुलाई थी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई, टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए।

18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) 25 नवंबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्व दलीय बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पहले दिन अडाणी रिश्वत मामले पर बहस की मांग की है।

दरअसल, अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर JPC की मांग की है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने मणिपुर मुद्दे, प्रदूषण, रेल दुर्घटनाओं पर भी संसद में चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चर्चा के मुद्दों पर फैसला कार्य मंत्रणा समिति करेगी। विपक्ष सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे।

संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। सरकार ने सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक की लिस्ट तैयार की है। लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं।

इस सत्र में कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल और नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे।

वन नेशन वन इलेक्शन लिस्ट में शामिल नहीं

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 5 विधेयक जहां पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए लिस्ट किए गए हैं, वहीं 11 विधेयक विचार और पारित किए जाने के लिए हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कराने के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि सरकार आगामी सत्र में प्रस्तावित कानून ला सकती है। राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा द्वारा पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है।

संविधान दिवस पर पुरानी संसद में होगा आयोजन

सत्र के दूसरे दिन यानी 26 नवंबर (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल (पुरानी संसद) में विशेष कार्यक्रम मनाया जाएगा। 19 सितंबर 2023 से संसद का पूरा कामकाज नई संसद से ही चल रहा है।

वक्फ बिल पर बनी JPC के विधायकों ने मांगा और समय

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति के 29 नवंबर को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद है, लेकिन यह तभी संभव है जब वह मानसून सत्र में दी गई समय सीमा का पालन करती है। हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने पैनल को अपनी रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है।

22 अगस्त से लेकर JPC ने 25 बैठकें की हैं। इनमें 123 हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं, जिनमें 6 मंत्रालय, 8 वक्फ बोर्ड, और 4 अल्पसंख्यक आयोग शामिल हैं।

वक्फ एक्ट 1995 को वक्फ संपत्तियों को रेगुलेट करने के लिए बनाया गया था। लेकिन इस पर लंबे समय से भ्रष्टाचार और अतिक्रमण के आरोप हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के जरिए इसमें व्यापक सुधार लाने, डिजिटलाइजेशन, ऑडिट, ट्रांसपैरेंसी और अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी तंत्र शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य

केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत के बाद लोकसभा में दोबारा कांग्रेस के 99 सांसद हो गए हैं। यह पहली बार होगा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े गांधी परिवार के 3 सदस्य एक साथ संसद के सदस्य होंगे। वायनाड सीट राहुल गांधी ने छोड़ी थी, जबकि नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण के निधन के चलते खाली हुई थी।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>