Published On: Wed, Dec 4th, 2024

संभल हिंसा: पाकिस्तान-अमेरिका में बने कारतूस मिलने के बाद एक और बड़ा दावा, बवालियों ने ये काम कर चलाई थी गोली


Sambhal Violence SP Krishna Kumar Vishnoi claimsrioters broke camera and fired bullets

1 of 10

Sambhal Violence
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दौरान बवालियों ने पुलिस पर पथराव के साथ ही अवैध हथियारों से फायरिंग भी की थी। आरोपियों ने हथियारों में पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों का इस्तेमाल किया था। मंगलवार को पुलिस को पांच खोखा और एक कारतूस मिलने पर इसकी पुष्टि हो गई।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि उपद्रवियों ने जामा मस्जिद पर पहुंचने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे। इसके बाद पुलिस पर पत्थरबाजी के साथ गोली भी चलाई। उसके ही प्रमाण मिले हैं। अब पुलिस के सामने 9 एमएम पिस्टल को बरामद करना किसी चुनौती से कम नहीं है। 

 




Sambhal Violence SP Krishna Kumar Vishnoi claimsrioters broke camera and fired bullets

2 of 10

संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में खोखा और कारतूस मिलने के बाद साक्ष्य जुटाती फोरेसिंक टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

एसपी का कहना है कि हमारी जांच इस बिंदु पर भी शुरू हो गई है। जल्द ही उन हथियारों को भी बरामद किया जाएगा जिनका इस्तेमाल बवाल के दौरान उपद्रवियों ने किया है। एसपी ने बताया कि उपद्रवियों ने पूरी साजिश के साथ घटना को अंजाम दिया है। पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े फिर गोली चलाई। बताया कि जहां सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए हैं वहां से मिली डीवीआर को रिकवर किया जा रहा है। जिससे कोई अहम सबूत उपद्रवियों के खिलाफ मिल सके।


Sambhal Violence SP Krishna Kumar Vishnoi claimsrioters broke camera and fired bullets

3 of 10

संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में मिले विदेशी कारतूस और खोखे की जानकारी करते एसपी कृष्ण कुमार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मेटल डिटेक्टर से मिले पाकिस्तान में बने खोखा और कारतूस

स्थानीय खुफिया इकाई एलआईयू की टीम के साथ पुलिस की जांच टीम को सर्च अभियान के लिए लगाया गया था। एलआईयू की टीम ने बवाल वाले इलाकों में मेटल डिटेक्टर से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एलआईयू की टीम ने पाकिस्तान निर्मित एमएम का खोखा और कारतूस बरामद किया। कुछ दूरी पर अमेरिकन निर्मित 312 के दो खोखे मिले। मेटल डिटेक्टर से ही सर्च अभियान आगे बढ़ाया जाएगा।

 


Sambhal Violence SP Krishna Kumar Vishnoi claimsrioters broke camera and fired bullets

4 of 10

जिस नाली में मिले खोखे वहां की जानकारी एसपी को देते एएसपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

फिर से सर्च अभियान चलाएगी पुलिस

एसपी ने बताया कि जांच टीम ने छानबीन के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोले और एक कारतूस बरामद किया है। इसी सड़क पर बुधवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। क्योंकि 24 नवंबर को बवाल के दौरान उपद्रवी इसी सड़क से जामा मस्जिद के नजदीक पहुंचे थे और इसी सड़क से पथराव और फायरिंग करते हुए लौट आए थे। इसलिए पालिका की टीम का सहयोग लिया जाएगा। जिससे सफाई में खोखे और करतूत व अन्य सबूत मिल सके। मंगलवार को अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया था।

 


Sambhal Violence SP Krishna Kumar Vishnoi claimsrioters broke camera and fired bullets

5 of 10

संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में यूएसए निर्मित 312 बोर का खोखा पड़ा हुआ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

भीड़ एकत्र कैसे हुई, इस सवाल का जवाब पुलिस मिलना अभी बाकी

बवाल साजिश से हुआ या किसी ने मौके पर भड़काया। इसकी जांच तो चल रही है लेकिन यह भीड़ मस्जिद के नजदीक अचानक कैसे पहुंची? इस सवाल का जवाब मिलना बाकी है। सुबह के समय जब आधा शहर सोया हुआ था उस समय सेकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होना और फिर उपद्रव करना। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है। हालांकि कई बिंदुओं पर पुलिस की तहकीकात चल रही है। एसपी का कहना है कि हमारी छानबीन साजिशकर्ताओं तक पहुंचने की है। अलग-अलग बिंदु पर जांच के लिए टीमों को लगाया हुआ है। जल्द साजिशकर्ताओं का भी राजफाश करेंगे। 

 


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>