संभल शाही जमा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल, अंदर कुंआ, दो वट वृक्ष मिले : सूत्र

संभल. चंदौसी कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव की तरफ से संभल के शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट बंद लिफाफे में गुरुवार को दाखिल की गई. सुरक्षा कारणों की वजह से 40–45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट गुपचुप तरीके से सौंपी गई. रिपोर्ट को सिविल जज आदित्य सिंह की कोर्ट में दाखिल किया गया. सूत्रों ने शाही जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
सूत्रों के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट में करीब साढ़े चार घंटे की वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान की गई. 1200 के करीब फोटो लिए गए. मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष हैं. मस्जिद में कुआं है. आधा अंदर है और आधा बाहर है. बाहर वाले हिस्से को ढंक दिया गया है जबकि कुआं का आधा हिस्सा मस्जिद के अंदर है. 50 से ज्यादा फूल के निशान मिले हैं. गुम्मद के हिस्से को प्लेन कर दिया गया है. पुराने कंस्ट्रक्शन के बदलने के भी सबूत मिले हैं. नए कंस्ट्रशन के सबूत मिले हैं. मंदिर के शेप पर प्लास्टर लगाकर पेंट कर दिया गया है. मस्जिद में अंदर जहा बड़ा गुंबद है, उस गुंबद पर झुमूर को तार से बांधकर एक चेन से लटकाया गया है. वैसे चैन का इस्तेमाल मंदिर के घंटो में किया जाता है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:31 IST