संपत्ति रजिस्ट्री के लिए नहीं लगेगी लाइन, विभाग लगाएगा ऑन-साइट कैंप, जानिए पूरी डिटेल्स
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
भीलवाड़ा: किसी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाने के लिए अक्सर लोगों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे समय और धन दोनों की खपत होती है. अब इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने नई सुविधा शुरू की है. अगर किसी टाउनशिप या ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में एक दिन में 20 या उससे अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री करवानी है, तो आवंटी को उप रजिस्ट्रार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग खुद कॉलोनी या अपार्टमेंट में कैंप लगाकर रजिस्ट्री की सुविधा देगा, और यह सेवा नि:शुल्क होगी. इस निर्णय से लोगों को आसानी से रजिस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी, जैसे कि नियमन कैंप के दौरान मिलता है.
भीलवाड़ा जिले के उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, मोहम्मद ताहिर ने जानकारी दी कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए स्थानीय निकायों, कॉलोनी डेवलपर्स, बिल्डर्स, और प्रॉपर्टी डीलर्स को एक सप्ताह पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए विभाग की वेबसाइट epanjiyan.rajasthan.gov.in पर जाकर “ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन में पंजीकरण किया जा सकता है. बजट घोषणा के तहत लागू की गई यह सुविधा नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी.
विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
अक्सर कई डेवलपर्स और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी अपने प्रोजेक्ट के आवंटियों की रजिस्ट्री एक साथ करवाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस नई सुविधा के तहत, अब 20 या उससे अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के मामले में विभाग मौके पर ही कैंप लगाएगा. इसके लिए स्थानीय निकायों, कॉलोनी के डेवलपर्स, बिल्डर्स, या प्रॉपर्टी एडवाइजर्स के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा, जिससे रजिस्ट्री का कार्य सुचारू रूप से हो सके.
इस पहल से लोगों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया भी आसान और सुगम बनेगी.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:08 IST