‘संजीव हंस दलित हैं, तो बलि का बकरा बना दिए, और भी तो IAS…’, ईडी की कार्रवाई पर बोले पप्पू यादव

ऐप पर पढ़ें
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। पप्पू ने कहा कि संजीव हंस दलित हैं, इसलिए उन्हें बलि का बकरा बना दिए। और भी तो आईएएस हैं। उनके खिलाफ भी तो कार्रवाई हो। पूर्णिया सांसद ने कहा कि वो सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे, और सबकी पोल खोलेंगे। आप बस सुनते जाइएगा। वहीं ईडी पर दिल्ली के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि क्या सिर्फ एक आदमी पर आरोप है, खाली आप दलित का गला रेतिएगा। दलित विरोधी बात करते रहिएगा। संजीव हंस दलित हैं, तो बलि का बकरा बना दिए। गलती था, तो वो जानेंगे। लेकिन और आईएएस हैं न भाई, कौन-कौन आईएएस है। बुडको का 1200 करोड़ वो पैसा कहां गया। एक हजार करोड़ रूपया आया, वो पैसा कहां गया। जो 20 सालों से पटना में सेक्रेटरी बैठे हैं। कौन-कौन बिजली बेचा है, कोलकाता के व्यापारियों से हम सदन में सबको उठाने वाले हैं। आप सुनते जाइएगा।
वहीं ईडी के कार्रवाई से जेडीयू की नाराजगी के सवाल पर पप्पू यादवन ने कहा कि मैं नहीं जानता कि जदयू नाराज है, या कौन नाराज है। मैं इतना जानता हूं कि ईडी का काम पिक एंड चूज है, जो दिल्ली में होता है, वहीं होता है। पप्पू यादव के आईएएस संजीव हंस के समर्थन में दिए गए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
आपको बता दें। आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े मामले में ईडी ने शुक्रवार को इन दोनों पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने वाली पीड़िता से पूछताछ की। ईडी दफ्तर में पीड़िता के अलावा चंडीगढ़ के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति मामले में यह पूछताछ की गई। राज्य सरकार ने गुरुवार को ही संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाया था। वर्ष 2022 में पीड़िता ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ पटना में प्राथामिकी दर्ज करवाई थी।
इससे पहले संजीव हंस के सीए रविंद्र चौधरी और साले के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। सीए पर काली कमाई का पैसा खपाने का आरोप है। ईडी की जांच आईएएस हंस और गुलाब यादव की करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसमें स्कूल और रिसॉर्ट तक शामिल हैं।