श्रीलंका जा रहे मालवाहक जहाज में गोवा के करीब लगी भीषण आग
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
- July 19, 2024, 23:27 IST
- nation NEWS18HINDI
गुजरात के मुद्रा बंदरगाह से चलकर श्रीलंका जा रहे एक मालवाहक समुद्री जहाजों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. जिस वक्त यह जहाज आग की चपेट में आया, वह गोवा से करीब 102 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में था. आग लगने के बाद जहाज में मौजूद चालक दल ने तुरंत इसकी सूचना भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) को दी. जिसके बाद र