Published On: Thu, Dec 5th, 2024

श्रीराम हत्याकांड में दो आरोपियों की गिरफ्तारी: भोजपुर में बालू घाट पर रास्ते को लेकर हुआ था विवाद, पकड़े गए आरोपी को भेजा जेल – Bhojpur News


हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव के समीप बालू उठाव के लिए गए युवक की हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान तीर्थकौल और नसरतपुर गांव निवासी अमित कुमार और निरंजन यादव के रूप में हुई है।

.

दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी राज के अनुसार गिरफ्तार अमित कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध संदेश थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के तीन केस मिले हैं। वो बालू घाट के रास्ते के संचालन से भी जुड़ा रहा है। कांड में अन्य की तलाश जारी है।

श्रीराम के सिर में गोली मारकर हुई थी हत्या।

श्रीराम के सिर में गोली मारकर हुई थी हत्या।

पिता ने बनाया आठ लोगों को नामजद आरोपित

एसपी ने बताया कि मृतक के पिता बलिराम सिंह ने संदेह जताते हुए आठ लोगों को नामजद आरोपित किया था। जिसके आधार पर पुलिस दोनों को पकड़ा है। शुरू से पुलिस की शक की सूई बालू घाट पर काम करने वाले संदिग्धों की ओर भी घूम रही थी।

बता दें कि मृतक श्रीराम सिंह (20) संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह के पुत्र था। जिसके सिर और पीठ के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया था। पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल और गोली का एक पिलेट भी मिला था। वो तीर्थकौल बालू घाट पर बालू लोडिंग करने का काम करता था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांड के उद्भेदन के लिए सदर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। वैज्ञानिक व तकनीकी रूप से जांच चल रही थी। मृतक का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा था। मृतक पटना के बालू कारोबारी देवराज हत्याकांड में वांछित था।

परिजनों से मिली सूचना के अनुसार, प्रतिदिन की तरह श्रीराम सिंह रविवार की रात करीब नौ-दस बजे घर से खाना खाकर तीर्थकोल गांव स्थित बालू घाट पर बालू लोड करने के लिए निकला था। सोमवार की सुबह तीर्थकौल गांव स्थित सत्संग भवन के पीछे स्थित आम के बगीचे से शव बरामद किया गया था। विश्वास में ले जाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>