श्रीनगर में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला: 10 की मौत; दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान हुआ टेररिस्ट अटैक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
श्रीनगर1 मिनट पहलेलेखक: रउफ डार
- कॉपी लिंक
![हमले के चलते बस खाई में गिर गई। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। - Dainik Bhaskar](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/श्रीनगर-में-श्रद्धालुओं-को-ले-जा-रही-बस-पर-हमला.gif)
हमले के चलते बस खाई में गिर गई। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये टेररिस्ट अटैक हुआ है।
यह हमला रियासी जिले के कंदा इलाके में हुआ। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू जारी है।
बस श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से शिव खोड़ी मंदिर जा रही थी। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है।
![हमले में ड्राइवर घायल हो गया और उसका बस से नियंत्रण खो गया, जिससे बस खाई में गिर गई।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/श्रीनगर-में-श्रद्धालुओं-को-ले-जा-रही-बस-पर-हमला.jpg)
हमले में ड्राइवर घायल हो गया और उसका बस से नियंत्रण खो गया, जिससे बस खाई में गिर गई।
![आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया था। घटनास्थल पर गोलियों का कार्टरिज बरामद हुआ है।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/श्रीनगर-में-श्रद्धालुओं-को-ले-जा-रही-बस-पर-हमला.jpeg)
आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया था। घटनास्थल पर गोलियों का कार्टरिज बरामद हुआ है।
4 मई को एयरफोर्स के काफिले पर हुआ था हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया था।दरअसल, हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।
यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
![आतंकियों ने जो गोलियां चलाईं, उनके निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर देखे जा सकते हैं।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/1717944871_826_श्रीनगर-में-श्रद्धालुओं-को-ले-जा-रही-बस-पर-हमला.gif)
आतंकियों ने जो गोलियां चलाईं, उनके निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर देखे जा सकते हैं।