श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में ‘हॉल ऑफ इवोल्यूशन’ गैलरी का शुभारंभ: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया शुभारंभ; मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया है डेवलप – Patna News

पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के सेकंड फ्लोर पर ‘हॉल ऑफ इवोल्यूशन’ गैलरी का शुभारंभ हुआ। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। गैलरी को डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से इस
.
‘हॉल ऑफ इवोल्यूशन’ गैलरी 5000 स्क्वायर फीट में बनी है। इसमें 30-32 एग्जीबिट बनाए गए हैं। 3डी तकनीक से मानव की धरती पर विकास यात्रा के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास और पलायन की प्रक्रिया को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा अन्य जीवों की भी विकास यात्रा दिखाई गई है। खास फोकस मानव के विकास यात्रा पर किया गया है।
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सबसे पहले इवोल्यूशन गैलरी 1997 में शुरू हुई थी। लंबे समय के बाद रेनोवेट किया गया। वर्चुअल रियलिटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पैनल और ऑडियो विजुअल इंपैक्ट की सहायता से नई तरह की गैलरी को तैयारी किया गया है।